Good Bye 2020 Corona (Covid-19) Poem in Hindi : आखिर 2020 का उठापटक से भरा हुआ साल गुजर ही गया। यह साल इतना उठापटक भरा रहा कि इस साल को देखने वाले लोग कभी भी 2020 year को नहीं भूलेंगे। कोरोना महामारी, लॉकडाउन और भूकंप और ना जाने क्या-क्या? Special Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes and Images नया और मजेदार Status Bye 2020 और Welcome 2021 पर खास 2020 के विदाई पर मज़ेदार और Funny Status इन्हीं सारे अनुभवों को ध्यान में रखते हुए हमने Corona special bye 2020 poem लिखा है। Corona Special Bye 2020 Funny Poem 2020 तूने बहुत सताया रे | मज़ेदार कविता 2020 तूने बहुत सताया रे कोरोना महामारी फैलाया रे कहां सब गले मिलकर हंसते थे साथ बैठकर बात किया करते थे तूने कॉरोना महामारी फैलाया रे 2020 तूने बहुत सताया रे कहां सब घूमने के लिए आजाद थे बाहर मस्ती करते दिन रात थे तूने लॉकडाउन लगाए रे 2020 तूने बहुत सताया रे कहां सब छुट्टियों के लिए तरसते थे छुट्टी की कामना किया करते थे कहां तूने घर बिठा-बिठाकर पकाया रे 2020 तूने बहुत सताया रे $ads={1} कहां बाहर के काम ...