Top-20 janmastmi status in hindi 2020 हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारी इस न्यू पोस्ट में आज हम जन्माष्टमी के अच्छे अच्छे Status और कृष्ण Shayari लेकर आए हैं please हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे | हिन्दु मान्यताओ के अनुसार सृष्टि के पालान कर्ता भगवान श्री विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण के जन्मदिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं जन्माष्टमी हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार हैं इस त्यौहार को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम तथा आनन्द के साथ मनाया जाता हैं भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भदो माह में कृष्ण पक्ष के अष्टमी को रोहनी नक्षत्र में हुआ था इस दिन पूरा देश श्रीकृष्ण के जन्मदिन की खुशीयां मानाते एवं व्रत रखते हैं वही पूरे दिन मन्दिरो और घरो में भजन और कीर्तन चलते हैं तथा मन्दिरो में तरह तरह की झांकिया भी निकली जाती हैं तथा हांठिया भी फोड़ी जाती हैं बॉसुरी बजा कर जिसने💃गोपियो को नचाया, कंस जैसे पापी को जिसने मार गिराया ! आओ मिलकर मनाएं उनका 🍝जन्मदिन , जिसने संसार को गीता🔰का पाठ पढ़ाया !! ...