सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Bewafa shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

The Sad Attitude Shayari.

  सुनाई मुझे भी देता है , खामोश हुं स्तब्ध नहीं हूं । खुद में ही पूरा वाक्य होने का दम रखते हैं,          सिर्फ एक शब्द नहीं हूं ।। अपनी अकड़ अपने पास रखें  मैं सबके लिए उपलब्ध नहीं हूं ।। I also hear it, I am silent, I am not shocked. Have the power to be a complete sentence in itself,          Not just a word. keep your strut I am not available for everyone. दूर होने का इरादा तुम्हारा था और इल्जाम हमपर लगाती हो।  कपडो की तरह आशिक बदलना आदत है तुम्हारी और                     गुनेहगार हमें बताती हो ।। It was your intention to get away and put the blame on us. It is your habit to change lovers like clothes.                     The culprits tell us. सच की किसी को कद्र नहीं है  यहां झूठ सबको प्यारा है। अब तो खुद ही माफी मांग लेते हैं हम, यह कहकर की माफ कीजिएगा कुसूर हमारा है । no one cares about the truth Everyone here loves lies. Now we ourselves apologize Sorry by saying that the fault is ours. मुलाकात तो रोज होती है मगर मन नहीं भरता । एक सख्स है जो मेरे आंसुओ पर भी भरोसा नहीं करता ।। M

The Sad Attitude Shayari.

  जो गलती हो गई अब उसे नहीं दोहराई जाएगी । जान निकल रही होगी जिस्म से  मगर उसे आवाज नहीं लगाई जाएगी।। The mistake made will no longer be repeated. life will be coming out of the body  But he will not be called. चलो उड़ गया वो पंछी , अब पिंजरे को भी आजाद करतें हैं । मुझे मेरे मां बाप रखने दो.. तेरे  नाम अपनी जायदाद करते हैं ।। Let's fly that bird, Now let's free the cage too. Let me keep my parents.. Your property belongs in your name. कुछ चीजें नयी हैं, पर मैं पुरानी लाया हूं.. हां.. ; मेरा बचपन लौटा दो , मैं जवानी लाया हूं ।। Some things are new, but I have brought the old one. Yes.. ; Bring back my childhood, I have brought youth. उसे मालूम है कि उसका चांद बेवफा है , फिर उसे चाहे जा रहा है। ये कैसा इश्क है ;? एक छोड़ने की जिद्द पर है दूसरा निभाए जा रहा है ।। He knows that his moon is unfaithful, Then he wants it. What kind of love is this? one is determined to leave The second one is being done. मैं जहां हूं मुझे वहीं रहने दो । मैं जमीं का हूं जमीं पर रहने दो ।। He knows

The latest all in one Hindi shayari.

  महफिलों की रंगत बता रही है की शौक खानदानी है । उसके मासूम चेहरे पर ना जाना ,वो बचपन से ही  बड़ा हरामी है ।। The color of the gathering is telling that the hobby is family. Don't go by his innocent face, he is a big bastard since childhood. आईना, आईने पर फिदा हो गया..; एक शख्स जो आईने में था, वो आईने से जुदा हो गया..।| Mirror fell in love with the mirror..; A person who was in the mirror got separated from the mirror. तुम मुझे अपनी खामोशी सुनाना चाहते हो, तो सुनो, अब बोलता मैं भी नहीं ...!! you want to tell me your silence, So listen, now I don't even speak...!! शामों में लौटकर आना भूल जाता हूं।    राहों में देख उसे मै अपना ठिकाना भूल जाता हूं,  लग जाए वो जो गले तो मैं जमाना भूल जाता हूं ।। I forget to come back in the evenings. Seeing him in the way, I forget my whereabouts,   If I get that hug, I forget the era. मैंने भी आज मांग लिया तुमको भोलेनाथ से,  पत्नी के रूप में...; मै क्या देखू किसी और को मुझे तुम्ही तुम दिखाई देती हो हर स्वरूप में...!! Today I also asked you from Bh

Shayari Dil Se.

   मेरा बड़ा ख्याल रखती हो...         मेरी बातों का भी ख्याल रखो ना...!         क्यों जा रही हो दूर इतनी जल्दी...         आओ कुछ देर पास बैठो ना....!   कभी जमीं लिखता हूँ तो कभी छत लिखता हूँ |                                                     गुमसुम बैठा,   तेरी यादों से भरा ख़त लिखता हूँ |                                               तन्हाई का आलम ये है....   की कभी कुछ नहीं लिखता तो कभी बहुत लिखता हूँ |     मैं मरा नहीं हूँ मेरा जमीर अभी जिन्दा है |                             शतरंज के इस खेल में मेरा वजीर अभी जिन्दा है |         हार कैसे मान लूं, दिल में उम्मीद का शमशीर अभी जिन्दा है..| पापा कहते हैं कि तू बड़ा झूठ बोलता है, तुम लायर बन जाना |        मम्मी कहती हैं की अगर समाज में बाते न कर पाना तो कायर बन जाना |        मगर मेरे दोस्त कहते हैं की निलेश तू बड़ा अच्छा लिखता है ,भाई तू शायर बन जाना |  अकेले में जान.. महफिलों में अनजान...! चल हट, नहीं चाहिए मुझे ऐसी पहचान...!!           

Sad Shayari.

मेरी गलतियों की कुछ तो सजा दो |  मुझे जीने की तुम एक वजह दो |  तुमे जाना है,तो बेशक चले जाओ…  पर मेरी खता क्या है; बता दो |  वो चीखता रहा ......  कि तेरे बिन अधूरे हम |  सच बताना,...  क्या इतने बुरे हैं हम |    उसे पाने की जिद्द में खुद को खोता रहा |  सब पूछते रहे सबब उसकी बर्बादी की,  जुबाँ से कुछ न निकला, वो बस रोता रहा |     मेरे होने ना होने से क्या फर्क पड़ता है !  मुझे खोने ना खोने से क्या फर्क पड़ता है !  जिसे जाना है, वो जाएगा ही,......  फिर मेरे रोने ना रोने से क्या फर्क पड़ता है !      हम जो सोये तो सोते ही रहते ,कोई जगाने नहीं आता |  आजकल रूठने पर कोई मनाने नही आता |  ये मतलबी दुनिया है जनाब.....  यहाँ सब चंद दिनों के लिए आतें हैं ,  कोई उम्र भर साथ निभाने नहीं आता |    रोज रोज का झूठ का कहना न जाने कब सच हो जायेगा |  ये पागल सा शायर लड़का सच में एक दिन तुम्हारी जिन्दगी से दूर चला जाएगा |

Bewafa Shayari | Hindi Bewafai Status | Best Bewafa Status 2020

Bewafa Shayari Bewafa Shayari BeWafa Tujhko Bhulaya Nahi तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी। Tera Khayal Dil Se Mitaya Nahi Abhi, BeWafa Maine Tujhko Bhulaya Nahi Abhi. Shayari Bewafa TujhKo Bhulaya Nahi हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम, होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम। Humse Na Kariye Baatein Yoon Berukhi Se Sanam, Hone Lage Ho Kuchh-Kuchh Bewafa Se Tum. Bewafa Shayari, Humko Bewafa Yaar Mila हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी, हर कोई मकसद का तलबगार मिला। Hamein Na Mohabbat Mili Na Pyar Mila, Humko Jo Bhi Mila Bewafa Yaar Mila, Apni To Ban Gayi Tamasha Zindagi, Har Koyi Maksad Ka Talabgaar Mila. Laga Diya ilzaam-e-Bewafai तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई, अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी। Tu Ne Hi Laga Diya ilzaam-e-Bewafai, Adalat Bhi Teri Thi Gawaah Bhi Tu Hi Thi. सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे, जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा। Seekh Kar Gaya Hai Wo Mohabbat Mujhse, Jis Se Bhi Karega Be