एक सांवली सी लाडकी लिरिक्स हिंदी एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी लाडकी कच्ची है उम्र जीस की कुच दिन से जान जीस की चाहत मे खो गइ है दीवानी हो गइ है एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी लाडकी क्या जाने ख्वाब किसका आँखों में है संभाले कुछ सोचती है शब भर मुँह पर लीहाफ डाले घर वाले सोचते हैं जल्दी से सो गइ है एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी लाडकी सुध बुध नही है खुद की सुध बुध नही है घर की हर दिन बदल रही है कुरती नये कलर की बेरंग ओढ़नी भी रंगीन हो गयी है एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी लाडकी ओ ध्यान ही ना देगी क्या कह रही है टीचर इक नाम उंगलियों से लिखती रहेगी दिनभर कुछ भी न पढ सकेगी स्कूल तो गइ है एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी लाडकी खिडकी से झांकती है मां से नजर बचाकर बेचैन हो राही है क्यूँ घर की छत पे जाकर क्या ढूंढती जाने क्या चिज खो गइ है एक सांवली सी लाडकी एक बावली सी...