सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Romantic Songs लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Lag Ja Gale Lyics - Lata Mangeshkar लग जा गले गीत के बोल

Lag Ja Gale Lyics - Lata Mangeshkar - Wo Kaun Thi लग जा गले गीत के बोल हिंदी में Lag Ja Gale Lyric लग जा गले ~~~ हं~ हं~~  हसीं रात~~~ हं~ हं~~ लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो~~  शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो~~~  लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो~~~  शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो~~~  लग जा गले ~~ ए ~ ए ~ ~  हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से~~ हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से~  जी भर के देख लीजिए  हमको क़रीब से~~  फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो~~~  शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो~~~  लग जा गले ~~ ए ~ ए ~ ~  पास आइये के हम नहीं आएंगे बार-बार~  पास आइये के हम नहीं आएंगे बार-बार~~  बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार~  आँखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो न हो~~~ शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो~~~ लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो~~~ शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो~~~  लग जा गले ~~ ए ~ ए ~ ~    गीत - लग जा गले   गीतकार - राजा मेहंदी अली खान गायक - लता मंगेशकर मूवी  - वो कौन थी (1964) अभिनाय  - मनोज कुमार, साधना, हेलेन, प्रेम चोपड़ा, के.एन.सिंह, मोहन

Hum Kaale Hai To Kya Hua Lyrics Gumnaam

Hum Kaale Hai To Kya Hua Lyrics Gumnaam हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं लिरिक्स हिंदी में खयालो में~   खयालो में~~  खयालो में~~~ खयालो में~~~~  जय हंगामा~ कहा भाग रही तु में  क्या हुआ~   काले से डर गयी क्या? हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं ~  हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं  हम तेरे~ तेरे~ तेरे चाहने वाले हैं हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं ~  हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं  हम तेरे~ तेरे~ तेरे चाहने वाले हैं हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं ~~  ये गोरे गालां तंदाना, ये रेशमी बालां तंदाना ये सोला साला तंदाना, है तेरे ख़यालां तंदाना ये गोरे गालां तंदाना, ये रेशमी बालां तंदाना ये सोला साला तंदाना, है तेरे ख़यालां तंदाना हम तेरे~ तेरे~ तेरे चाहने वाले हैं हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं ~  हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं  हम तेरे~ तेरे~ तेरे चाहने वाले हैं हम काले हैं तो क्या हुवा दिलवाले हैं ~~ तुम्ही किधर को जातय तंदाना,  क्यूँ पास ना आतय तंदाना क्या मार ये बाता तंदाना,  दिल तोड ये धाता तंदाना तुम्ही किधर को जातय तंदाना,  क्यूँ पास ना आतय तंदाना क्या

Zaroorat Hai Zaroorat Hai Ek Shrimati Ki Lyrics - Kishor Kumar

Zaroorat Hai Zaroorat Hai Ek Shrimati Ki -  Kishor Kumar ज़रूरत है ज़रूरत है एक श्रीमती की लिरिक्स इन हिंदी ज़रूरत है ज़रूरत है,  सख़्त ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है एक श्रीमती की,  कलावती की,  सेवा करे जो पति की ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है एक श्रीमती की,  कलावती की,  सेवा करे जो पति की ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है हसीं हज़ारों भी हों खड़े,  मगर उसी पर नज़र पड़े हसीं हज़ारों भी हों खड़े,  मगर उसी पर नज़र पड़े हो ज़ुल्फ़ गालों से खेलती,  के जैसे दिन रात से लड़े हो हो हो हो अदाओं में बहार हो,  निगाहों पे खुमार हो क़ुबूल मेरा प्यार हो तो क्या बात है ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है एक श्रीमती की,  कलावती की,  सेवा करे जो पति की ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है झटक के गेसू जहाँ चले,  तो साथ में आसमाँ चले झटक के गेसू जहाँ चले,  तो साथ में आसमाँ चले लिपट के कितने भी पाँव से,  यह पूछते हो कहाँ चले हो हो हो हो प्यार से जो काम ले,  हँस के सलाम ले वो हाथ मेरा थम ले,  तो क्या बात है ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है एक श्रीमती की,  कलावती की,  सेवा करे जो पति की ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है इतर में सांसें बसी बसी,  वो मस्तियों में

Likhe Jo Khat Tujhe Lyrics - Mohammad Rafi

Likhe Jo Khat Tujhe Lyrics - Mohammad Rafi लिखे जो ख़त तुझे  लिरिक्स इन हिंदी  लिखे जो ख़त तुझे~~ वो तेरी याद में ~~ हज़ारों रंग के ~~ नज़ारे बन गए~~ लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में  हज़ारों रंग के  नज़ारे बन गए सवेरा जब हुआ  तो फूल बन गए जो रात आई तो  सितारे बन गए लिखे जो ख़त तुझे~~~ कोई नग़मा कही गूँजा कहा दिल ने ये तू आई कहीं चटकी कली कोई,  मैं ये समझा तू शरमाई कोई खुशबू कहीं बिखरी,  लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में  हज़ारों रंग के  नज़ारे बन गए सवेरा जब हुआ  तो फूल बन गए जो रात आई तो  सितारे बन गए लिखे जो ख़त तुझे~~~ फ़िज़ा रंगीं, अदा रंगीं,  ये इठालाना, ये शरमाना ये अंगड़ाई, ये तनहाई,  ये तरसाकर चले जाना बना देगा नहीं किस को  जवाँ जादू ये दीवाना लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में  हज़ारों रंग के  नज़ारे बन गए सवेरा जब हुआ  तो फूल बन गए जो रात आई तो  सितारे बन गए लिखे जो ख़त तुझे~~~ जहाँ तू है वहाँ मैं हूँ,  मेरे दिल की तू धड़कन है मुसाफ़िर मैं, तू मंज़िल है,  मैं प्यासा हूँ, तू सावन है मेरी दुनियाँ ये नज़रे हैं,  मेरी जन्नत ये दामन है लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में  हज़ारों र

Vaaste Song Lyrics - Dhvani Bhanushali

Vaaste Song Lyrics - Dhvani Bhanushali वास्ते लिरिक्स इन हिंदी  वास्ते जाँ भी दूँ मैं गवा ईमाँ भी दूँ किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ बदले में मैं तेरे जो खुदा खुद भी दे जन्नते सच कहूँ, छोड़ दूँ तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ तुमसे खुद को मैं पहचानूँ तुमको बस मैं  अपना मानूँ माहिया तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ तुमसे खुद को मैं पहचानूँ तुमको बस मैं  अपना मानूँ माहिया वास्ते जाँ भी दूँ मैं गवा ईमाँ भी दूँ किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश  नही है बाकी दिल में कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ,  तुझी से जाऊँ मिल मैं तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश  नही है बाकी दिल में कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ,  तुझी से जाऊँ मिल मैं तेरे लिए मेरा सफ़र तेरे बिना मैं जाऊँ किधर? तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ तुमसे खुद को मैं पहचानूँ तुमको बस मैं अपना मानूँ माहिया वास्ते जाँ भी दूँ मैं गवा ईमाँ भी  दूँ … किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ बदले में मैं तेरे जो खुदा खुद भी दे जन्नते सच कहूँ, छोड़ दूँ तू ही है सवेरा मेरा तू ही किनारा मेरा तू ही है दरिया मेरा खुदा का ज़रिया मेरा तुझी से होता शुरू,  ये मेरा कारव

Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehati Ho Lyrics - Kishore Kumar पल पल दिल के पास तुम रहती हो - किशोर कुमार

Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehati Ho Lyrics - Kishore Kumar पल पल दिल के पास तुम रहती हो लिरिक्स हिंदी  पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... जीवन मीठी प्यास ये कहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए हर रात यादों की, बारात ले आए मैं साँस लेता हूँ,  तेरी खुशबू आती है इक महका-महका सा  पैगाम लाती है मेरे दिल की धड़कन भी  तेरे गीत गाती है... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... कल तुझको देखा था,  मैंने अपने आँगन में जैसे कह रही थी तुम,  मुझे बाँध लो बंधन में ये कैसा रिश्ता है,  ये कैसे सपने हैं बेगाने हो कर भी,  क्यों लगते अपने हैं मैं सोच में रहता हूँ,  डर-डर के कहता हूँ... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... तुम सोचोगी क्यों इतना,  मैं तुमसे प्यार करूँ तुम समझोगी दीवाना  मैं भी इकरार करूँ दीवानों की ये बातें,  दीवाने जानते हैं जलने में क्या मज़ा है,  परवाने जानते हैं तुम यूँ ही जलाते रहना,  आ-आ कर ख़्वाबों में... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... जीवन मी

हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते लिरिक्स

हमें तुम से प्यार कितना ये हम नहीं जानते लिरिक्स  हमें तुम से प्यार कितना हिंदी लिरिक्स  हमें तुम से प्यार कितना,  ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना हमें तुम से प्यार ... सुना गम जुदाई का,  उठाते हैं लोग जाने ज़िंदगी कैसे,  बिताते हैं लोग दिन भी यहाँ तो लगे,  बरस के समान हमें इंतज़ार कितना,  ये हम नहीं जानते  मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना हमें तुम से प्यार ... तुम्हें कोई और देखे,  तो जलता है दिल बड़ी मुश्किलों से फिर,  सम्भलता है दिल क्या क्या जतन करतें हैं,  तुम्हें क्या पता ये दिल बेक़रार कितना,  ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना हमें तुम से प्यार ... हमें तुम से प्यार कितना,  यह हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना हमें तुम से प्यार कितना ...  मैं तो सदा की तुम्हरी दीवानी भूल गये सैंया प्रीत पुरानी कदर ना जानी, कदर न जानी हमें तुम से प्यार कितना ...  कोई जो डारे तुमपे नयनवा देखा ना जाये मोसे सजनवा जले मोरा मनवा,  जले मोरा मनवा हमें तुम से प्यार कितना ... यह हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना हमें तुम से प्यार कितना ..

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही लिरिक्स

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही लिरिक्स  घर से निकलते ही हिंदी लिरिक्स घर से निकलते ही,  कुछ दूर चलते ही  रस्ते में है उसका घर... कल सुबह देखा तो  बाल बनाती वो... खिड़की में आयी नज़र... मासूम चेहरा,  नीची निगाहें भोली सी लड़की,  भोली अदायें न अप्सरा है,  न वो परी है लेकिन यह ...   उसकी जादूगरी है दीवाना कर के वो,  एक रँग भर के वो शर्मा के देखे जिधर ... घर से निकलते ही  कुछ दूर चलते ही  रस्ते में है उसका घर ... करता हूँ उसके  घर के मैं फेरे हँसने लगे हैं  अब दोस्त मेरे सच कह रहा हूँ,  उसकी कसम है मैं फिर भी खुश हूँ,  बस एक ग़म है जिसे प्यार करता हूँ,  मैं जिसपे मरता हूँ उसको नहीं है खबर ... घर से निकलते ही  कुछ दूर चलते ही  रस्ते में है उसका घर ... लड़की है जैसे,  कोई पहेली कल जो मिली मुझको  उसकी सहेली मैंने कहा उसको,  जाके यह कहना अच्छा नहीं है,  यूँ दूर रहना कल शाम निकले वो,  घर से तहलने को मिलना जो चाहे अगर घर से निकलते ही  कुछ दूर चलते ही  रस्ते में है उसका घर ... गीतकार -  जावेद अख्तर 🎵🎵🎵💞💞💞 🎵🎵🎵 G har Se Nikalte Hi Lyrics In Hindi Ghar se nikalte hi,  Ku