Heart Broken Shayari :- आपके लिए बेस्ट Heart Broken Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिसमे Tute Dil Ki Shayari , Zakhmi Dil Shayari भी मिलेगी तो पढ़िए और शेयर करिये। Read Top Latest Heart Broken Shayari In Hindi & Tute Dil Ki Shayari and share on social media. Heart Broken Shayari in Hindi हम किसी से ख़ुशियाँ माँगे ये हमे मंजूर नहीं मांगी हुयी ख़ुशियों से किसका भला होता है जितना आपकी तक़दीर में लिखा है वो जरूर अदा होता है.. कि अगर तूफान ही होता खिलाफ तो लड़ लेते, यहाँ तो बागी हमसे किनारा हो गया किसी के पैर चुम कर भी वो हमे न मिला, कोई बस एक नजर में हमारा हो गया भूल जाने का तुझे कोई इरादा ना था तेरे सिवा किसी से किया कोई वादा ना था.. निकाल देते तेरा दिल से शायद ख्याल पर इस कम्बखत दिल में कोई और दूसरा दरवाजा न था अब आंसुओ को आँखों में सजाना होगा.. चिराग भुझ गया तो खुद को जलाना होगा.. न समझना की तुम से बिछड़ कर खुश है हम हमे तो लोगो के ख़ातिर मुस्कुराना होगा आँखे हस्ती है, मगर दिल ये रोता हैं ...