सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Kalayanji Anandji लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hai Preet Jahan Ki Reet Sada Lyrics है प्रीत जहाँ की रीत सदा

है प्रीत जहाँ की रीत सदा लिरिक्स इन हिंदी जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आयी तारों की भाषा भारत ने दुनिया को पहले सिखलायी देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था सभ्यता जहाँ पहले आयी सभ्यता जहाँ पहले आयी पहले जनमी है जहाँ पे कला अपना भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले-फले बढ़ता ही रहे और फूले-फले चुप क्यों हो गए... और सुनाओ  ओ हो ~~ हो हो ~~ ओ हो ~~ हो हो ~~ ओ हो ~~ हो हो ~~ है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~ है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~ है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~ ओ हो ~~ हो हो ~~ ओ हो ~~ हो हो ~~  ओ हो ~~ हो हो ~~ हो हो ~~ काले-गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है~~~ कुछ और न आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है~~~ जिसे मान चुकी सारी दुनिया हो जिसे मान चुकी सारी दुनिया मैं बात... मैं बात वो ही दोहराता ...

Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehati Ho Lyrics - Kishore Kumar पल पल दिल के पास तुम रहती हो - किशोर कुमार

Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehati Ho Lyrics - Kishore Kumar पल पल दिल के पास तुम रहती हो लिरिक्स हिंदी  पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... जीवन मीठी प्यास ये कहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए हर रात यादों की, बारात ले आए मैं साँस लेता हूँ,  तेरी खुशबू आती है इक महका-महका सा  पैगाम लाती है मेरे दिल की धड़कन भी  तेरे गीत गाती है... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... कल तुझको देखा था,  मैंने अपने आँगन में जैसे कह रही थी तुम,  मुझे बाँध लो बंधन में ये कैसा रिश्ता है,  ये कैसे सपने हैं बेगाने हो कर भी,  क्यों लगते अपने हैं मैं सोच में रहता हूँ,  डर-डर के कहता हूँ... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... पल पल दिल के पास तुम रहती हो... तुम सोचोगी क्यों इतना,  मैं तुमसे प्यार करूँ तुम समझोगी दीवाना  मैं भी इकरार करूँ दीवानों की ये बातें,  दीवाने जानते हैं जलने में क्या मज़ा है,  परवाने जानते हैं तुम यूँ ही जलाते रहना,...