सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

sonu shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुझे खोना भी मुश्कील है, तुझे पाना भी मुश्कील है !

तुझे खोना भी मुश्कील है, तुझे पाना भी मुश्कील है. जरा सी बात पर आंखें भीगो के बैठ जाते हो, तुझे अब अपने दील का हाल बताना भी मुश्किल है, उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकीन, तेरी खातीर सीतारे तोड़ कर लाना भी मुश्कील है, यहाँ लोगों ने खुद पे परदे इतने डाल रखे हैं, कीस के दील में क्या है नज़र आना भी मुश्कील है, तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली, पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्कील है

किसी को मेरी मौत से खुशी मिल जाए...तो क्या बात हो

किताबो के पन्नों को पलट के सोचता हूँ, यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात हो ख्वाबो में जो रोज़-रोज़ मिलती है हकीकत में मिल जाए, तो क्या बात हो मतलब के लिए तो सब ढूँढ़ते हैं मुझको बिन मतलब के जो पास आये कोई...तो क्या बात हो कत्ल करके तो सब ले जायेंगे दिल मेरा कोई बातों से ले जाए तो क्या बात हो जिंदा रहने तक ख़ुशी दूँगा सबको किसी को मेरी मौत से खुशी मिल जाए...तो क्या बात हो !

आपको चाहने वाला सारा जहाँ निकला

मैंने सोचा आपको चाहने वाला सिर्फ मैं हूं, आपको चाहने वाला सारा जहाँ निकला, सोचा खुदा से इसकी शिकायत करूँ, पर वो भी आपको चाहने वाला निकला !