सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

sad shayari. लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

The Sad Attitude Shayari.

  सुनाई मुझे भी देता है , खामोश हुं स्तब्ध नहीं हूं । खुद में ही पूरा वाक्य होने का दम रखते हैं,          सिर्फ एक शब्द नहीं हूं ।। अपनी अकड़ अपने पास रखें  मैं सबके लिए उपलब्ध नहीं हूं ।। I also hear it, I am silent, I am not shocked. Have the power to be a complete sentence in itself,          Not just a word. keep your strut I am not available for everyone. दूर होने का इरादा तुम्हारा था और इल्जाम हमपर लगाती हो।  कपडो की तरह आशिक बदलना आदत है तुम्हारी और                     गुनेहगार हमें बताती हो ।। It was your intention to get away and put the blame on us. It is your habit to change lovers like clothes.                     The culprits tell us. सच की किसी को कद्र नहीं है  यहां झूठ सबको प्यारा है। अब तो खुद ही माफी मांग लेते हैं हम, यह कहकर की माफ कीजिएगा कुसूर हमारा है । no one cares about the truth Everyone here lov...

Sad Shayari.

      गुमशुम बैठे किस ख्याल में खोये रहते हो ;        रातों में तुम्हे नींद नही आती,        दिनभर सोये रहते हो |        क्या बात है, लब्ज सूखे रहतें हैं;        आँखों को भिगोये रहते हो | वो जो कहते थे की बाबू तुम मेरी जान,        मेरी धड़कन, मेरी सांस हो |                      तुम्हारे बिन नहीं रह सकते               तुम मेरे ख़ास हो |        आज उन्ही का message आया               की तुम जिन्दा लाश हो |         वो जो जाम पर जाम पिए बैठे हैं;        लगता है किसी से मोहब्बत किये बैठे हैं |     ...

The Sad Attitude Shayari.

  जो गलती हो गई अब उसे नहीं दोहराई जाएगी । जान निकल रही होगी जिस्म से  मगर उसे आवाज नहीं लगाई जाएगी।। The mistake made will no longer be repeated. life will be coming out of the body  But he will not be called. चलो उड़ गया वो पंछी , अब पिंजरे को भी आजाद करतें हैं । मुझे मेरे मां बाप रखने दो.. तेरे  नाम अपनी जायदाद करते हैं ।। Let's fly that bird, Now let's free the cage too. Let me keep my parents.. Your property belongs in your name. कुछ चीजें नयी हैं, पर मैं पुरानी लाया हूं.. हां.. ; मेरा बचपन लौटा दो , मैं जवानी लाया हूं ।। Some things are new, but I have brought the old one. Yes.. ; Bring back my childhood, I have brought youth. उसे मालूम है कि उसका चांद बेवफा है , फिर उसे चाहे जा रहा है। ये कैसा इश्क है ;? एक छोड़ने की जिद्द पर है दूसरा निभाए जा रहा है ।। He knows that his moon is unfaithful, Then he wants it. What kind of love is this? one is determined to leave The second one is being done. मैं जहां हूं मुझे वहीं रहने दो । मैं जमीं का हूं जमीं पर रहने दो ।...

Shayari Dil Se.

  वो मोहब्बत है तुम्हारी तो उसकी एक ख़ास बात बताओ |        उस से कहो की जाम हाथों से नहीं होठों से पिआलो |        यार, बहुत सुना है उसके बारे में, कभी हमें भी तो मिलाओ | मिलते रहे हम दोनों अक्सर...; कभी एक दूजे का इन्तजार नहीं हुआ ...! बातें तो बहुत सारी हुईं मगर ... कभी प्यार नहीं हुआ ....! मै उस से प्यार करता हूँ, उसे पता है फिर भी सताती है |        ये कैसा प्यार है उसका, ना दूर जाने देती है ना पास बुलाती है | चलिए कुछ यादगार पल बनाते हैं ....; थोडा आप मुस्कुराइये थोडा हम मुस्कुराते हैं ...! मैं जिसे अपना समझने लगा, उसने गैरों जैस समझा | यार , दुःख तो इस बात का है, की तुमने भी औरों जैसा समझा |                             

Sad Shayari.

      गुमशुम बैठे किस ख्याल में खोये रहते हो ;        रातों में तुम्हे नींद नही आती,        दिनभर सोये रहते हो |        क्या बात है, लब्ज सूखे रहतें हैं;        आँखों को भिगोये रहते हो | वो जो कहते थे की बाबू तुम मेरी जान,        मेरी धड़कन, मेरी सांस हो |                      तुम्हारे बिन नहीं रह सकते               तुम मेरे ख़ास हो |        आज उन्ही का message आया               की तुम जिन्दा लाश हो |         वो जो जाम पर जाम पिए बैठे हैं;        लगता है किसी से मोहब्बत किये बैठे हैं |     ...