सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Hindi Love Shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Romantic Shayari

बादशाहत तो कहीं भी की जा सकती थी, लेकिन तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मजा ही कुछ और है

Love Shayari

पता हैं तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या हैं ? तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और हम तुम्हें देखकर मुस्कुराते हैं

Hindi Shayari

चाँद तो एक नूर है  इसलिए उसे खुद पे गुरूर है  हम गुरूर करे भी तो किस पे करे  हमारा तो चाँद ही हमसे दूर है

Hindi Shayari

कुछ तुम कोरे-कोरे से  कुछ हम भी सादे-सादे से  एक आसमां पर जैसे  दो चाँद आधे-आधे से

Lovely Shayari

तेरी खुशी से नहीं गम से भी रिश्ता हैं मेरा तू ज़िन्दगी का एक अनमोल हिस्सा हैं मेरा मेरी मोहब्बत सिर्फ लफ़्ज़ों की मोहताज नहीं तेरी रूह से रूह का रिश्ता हैं मेरा

Hindi Romantic Shayari

रूह तक अपनी बात पहुचाने का दम रखते हैं शायर है हम सीधा दिल में कदम रखते हैं

Hindi Shayari

सपना है आँखों में मगर नींद कहीं और है दिल तो हैं जिस्म में मगर धड़कन कहीं और है कैसे बयान करें अपना हाल-ए-दिल जी तो रहें हैं मगर जिंदगी कहीं और है।

Love Shayari

मुझसे अक्सर वो एक ही सवाल पूछते है तुम मुझे इतना प्यार क्यूँ करते हो ? कोई जा कर बता दे उनको की ज़िंदगी भला किस को प्यारी नही होती

Romantic Love Shayari

कैसा दिल फ़रेब लम्हा हो वो रात का वो सीने से लगा कर पूछें  “ कि सोते क्यों नहीं ”

Romantic Love Shayari

इश्क़ ना हुआ कोहरा हो जैसे  तुम्हारें सिवा कुछ दिखता ही नहीं

Hindi Love Shayari

और क्या चाहतें हो इस दिल में मक़ाम अपना  कह तो दिया हैं मेरी “कुल” का “नात” हो तुम

Hindi Love Shayari

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए कल हो सके या न हो सके आज चंद बातें कर लो

Hindi Romantic Love Shayari

उम्मीद हैं वो दिन भी आएगा  जब सुबह-ओ-शाम मिलेंगे सर-ए-आम मिलेंगे

Love Shayari

तुम से हैं “ बे-इंतेहा ” प्यार तुम क़ुबूल हो मुझें तीन बार

Love Shayari

दिल के लिए धड़कन ज़रूरी हैं मेरे लिए तू ज़रूरी हैं और दुनियां को जलानें के लिए  हम दोनों की जोड़ी ज़रूरी हैं

Love Shayari

जिन्हें हम दिल से प्यार करतें हैं उन्हें तंग करने का मज़ा ही कुछ और होता हैं

Love Shayari

हो जाए शरीयत के मुताबिक तेरी मेरी शादी साथ में रोज़ा रख के मांगेंगे उस रब से गुनाहों की माफ़ी

Love Shayari

ग़ुरूर क्यों ना हो मुझें खुद पर  क्योंकि तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे हो

Romantic Shayari

तुम वक़्त-वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करों हमें आदत हैं रोज़ प्यार में बीमार होने की

Love Shayari

एक तुम ही हो जिसे देखकर दिल को सुकून मिलता हैं