सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Tulsi Kumar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

O Saki Saki Lyrics - Neha Kakkar - Batla House

O Saki Saki Lyrics - Neha Kakkar - Batla House  साकी साकी लिरिक्स इन हिंदी  मैं तेरी आँखों का साहिल मैं तेरे दिल के ही काबिल तू मुसाफ़िर मैं तेरी मंज़िल~~~  इश्क़ का दरिया है बहता डूब जा....   तुझसे है कहता हा, मेरी बाहों में आके मिल~~~  हा, वो शराबी क्या शराबी  दिल में जिसके ग़म ना हो?~~  लुट गया समझो शराबी  पास जिसके हम ना हो साकी, साकी, सा>>> ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी~~ तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए~ ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए~~~  हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए~ ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए~~~ ये हुस्न का है खुमार मेरा,  तुझपे है छाया जो कुरबाँ हुआ जो मुझपे  खुशनसीब बड़ा है वो हा, वो शराबी क्या शराबी  दिल में जिसके ग़म ना हो? लुट गया समझो शराबी  पास जिसके हम ना हो साकी, साकी, सा>>> ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक...