Saugandh Mujhe Is Mitti Ki Lyrics - PM Narendra Modi संक्षिप्त जानकारी - 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' इस गीत के बोल फिल्म पी. एम. नरेंद्र मोदी से लिए गए है। गीतकार प्रसून जोशी के इस गीत को सुखविंदर सिंह और शशि सुमन ने गाया है। और संगीत शशि-ख़ुशी द्वारा दिया गया है। पी एम् नरेंद्र मोदी जी की शीर्ष भूमिका अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने साकार की है। सौगंध मुझे इस मिट्टी की गीत के बोल हिंदी में सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूँगा ये देश नही मिटने दूँगा ये देश नही झुकने दूँगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूँगा मैं देश नही मिटने दूँगा मेरी धरती मुझसे पूछ रही कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे मेरा अंबर मुझसे पूछ रहा कब अपना धर्म निभाओगे मैने वचन दिया भारत माँ को वचन दिया भारत माँ को तेरा शीश नही झुकने दूँगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूँगा ये देश नही मिटने दूँगा ये देश नही झुकने दूँगा वो जीतने अँधेरे लाएँगे मैं उतने उजाले लाऊँगा वो जितनी रात बढ़ाएँगे मैं उतने सूरज उगाऊँगा इस छल फरेब की आँधी में छल फरेब की आँधी में ये दीप नही बुझने दूँगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश...