सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Break-up shayari. लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

The Sad Attitude Shayari.

  सुनाई मुझे भी देता है , खामोश हुं स्तब्ध नहीं हूं । खुद में ही पूरा वाक्य होने का दम रखते हैं,          सिर्फ एक शब्द नहीं हूं ।। अपनी अकड़ अपने पास रखें  मैं सबके लिए उपलब्ध नहीं हूं ।। I also hear it, I am silent, I am not shocked. Have the power to be a complete sentence in itself,          Not just a word. keep your strut I am not available for everyone. दूर होने का इरादा तुम्हारा था और इल्जाम हमपर लगाती हो।  कपडो की तरह आशिक बदलना आदत है तुम्हारी और                     गुनेहगार हमें बताती हो ।। It was your intention to get away and put the blame on us. It is your habit to change lovers like clothes.                     The culprits tell us. सच की किसी को कद्र नहीं है  यहां झूठ सबको प्यारा है। अब तो खुद ही माफी मांग लेते हैं हम, यह कहकर की माफ कीजिएगा कुसूर हमारा है । no one cares about the truth Everyone here lov...

Sad Shayari.

      गुमशुम बैठे किस ख्याल में खोये रहते हो ;        रातों में तुम्हे नींद नही आती,        दिनभर सोये रहते हो |        क्या बात है, लब्ज सूखे रहतें हैं;        आँखों को भिगोये रहते हो | वो जो कहते थे की बाबू तुम मेरी जान,        मेरी धड़कन, मेरी सांस हो |                      तुम्हारे बिन नहीं रह सकते               तुम मेरे ख़ास हो |        आज उन्ही का message आया               की तुम जिन्दा लाश हो |         वो जो जाम पर जाम पिए बैठे हैं;        लगता है किसी से मोहब्बत किये बैठे हैं |     ...

The New Love Feelings Shayari.

  वो पूछती है कि तुमने प्यार भी किया था कभी मुझसे  जवाब मिल जाएगा .. कभी पूछ कर तो देखो खुद से ! She asks did you ever love me Will get answer.. If you ever ask, see for yourself! वो अपनी मोहब्बत इस तरह जताता है.. जो मशहूर था अपने घमंड के लिए.. वो तेरे आगे अब सिर झुकाता है !! This is how he expresses his love. Who was famous for his arrogance.. He bows his head in front of you now !! उसे मैं कैसे भुलाऊं...! अब तो वो मेरे सपने में भी आने लगी है !! How can I forget him...! Now she has started appearing in my dreams too!! एक ख्वाब है दिल में छिपाए तो छिपाएं कैसे  गुजर रहे हैं जिस दौर से वो तुम्हे बताए तो बताएं कैसे। If you have a dream hidden in your heart then how can you hide it? If he tells you the phase he is passing through, then tell me how. आकर समेट ले मुझे मेरी रूह का ज़र्रा ज़र्रा बिखर रहा है । अंतिम इच्छा समझ कर ही गले लगा ले मुझे.. ये सोचकर कि अब तो ये मर रहा है ।। come take me My soul is falling apart. Embrace me as your last wish.. Thinking that now he is dying....

The New Love Feelings Shayari.

  वो पूछती है कि तुमने प्यार भी किया था कभी मुझसे  जवाब मिल जाएगा .. कभी पूछ कर तो देखो खुद से ! She asks did you ever love me Will get answer.. If you ever ask, see for yourself! वो अपनी मोहब्बत इस तरह जताता है.. जो मशहूर था अपने घमंड के लिए.. वो तेरे आगे अब सिर झुकाता है !! This is how he expresses his love. Who was famous for his arrogance.. He bows his head in front of you now !! उसे मैं कैसे भुलाऊं...! अब तो वो मेरे सपने में भी आने लगी है !! How can I forget him...! Now she has started appearing in my dreams too!! एक ख्वाब है दिल में छिपाए तो छिपाएं कैसे  गुजर रहे हैं जिस दौर से वो तुम्हे बताए तो बताएं कैसे। If you have a dream hidden in your heart then how can you hide it? If he tells you the phase he is passing through, then tell me how. आकर समेट ले मुझे मेरी रूह का ज़र्रा ज़र्रा बिखर रहा है । अंतिम इच्छा समझ कर ही गले लगा ले मुझे.. ये सोचकर कि अब तो ये मर रहा है ।। come take me My soul is falling apart. Embrace me as your last wish.. Thinking that now he is dying....

The Sad Break up Shayari .

  बुलाओ "आज सब 'आशिक़ों को- ग़मों की  महफ़िल : लगाते हैं...!!! तुम ग़ालिब की किताबें  उठा लाओ हम दिल का हाल "सुनाते हैं Call "today all' lovers - of sorrows Mehfil: Let's do it...!!! You pick up Ghalib's books We narrate the condition of the he art. हम राहें मोहब्बत में कुछ इस तरह अंधे हो गए । इरादा था तुमसे नाराजगी का , मगर तुम जब सामने आए तो हम अपना होश खो गए ।। We became blind like this in Rahein Mohabbat. The intention was to displease you, But when you came in front, we lost our senses. किस कदर करूं मोहब्बत की तुझे मुझ पर यकीन हो जाए। हम तो फकीर है तेरी चाहत के, है अर्ज इतना कि तू मेरी महजबीन हो जाए ।। How should I love so that you can believe in me? We are mystics because of your desire, The request is so much that you become my lover. उनकी जिंदगी में मेरी एहमियत घटाई जा रही है । जो बातें मुझे बतानी थी वही छुपाई जा रही है ।। My importance in his life is being reduced. The things I had to tell are being hidden. लिखकर रोज तेरे नाम को मिटा दिया करते हैं। क...

The latest all in one Hindi shayari.

  महफिलों की रंगत बता रही है की शौक खानदानी है । उसके मासूम चेहरे पर ना जाना ,वो बचपन से ही  बड़ा हरामी है ।। The color of the gathering is telling that the hobby is family. Don't go by his innocent face, he is a big bastard since childhood. आईना, आईने पर फिदा हो गया..; एक शख्स जो आईने में था, वो आईने से जुदा हो गया..।| Mirror fell in love with the mirror..; A person who was in the mirror got separated from the mirror. तुम मुझे अपनी खामोशी सुनाना चाहते हो, तो सुनो, अब बोलता मैं भी नहीं ...!! you want to tell me your silence, So listen, now I don't even speak...!! शामों में लौटकर आना भूल जाता हूं।    राहों में देख उसे मै अपना ठिकाना भूल जाता हूं,  लग जाए वो जो गले तो मैं जमाना भूल जाता हूं ।। I forget to come back in the evenings. Seeing him in the way, I forget my whereabouts,   If I get that hug, I forget the era. मैंने भी आज मांग लिया तुमको भोलेनाथ से,  पत्नी के रूप में...; मै क्या देखू किसी और को मुझे तुम्ही तुम दिखाई देती हो हर स्वरूप में...!! Toda...

Sad Shayari.

      गुमशुम बैठे किस ख्याल में खोये रहते हो ;        रातों में तुम्हे नींद नही आती,        दिनभर सोये रहते हो |        क्या बात है, लब्ज सूखे रहतें हैं;        आँखों को भिगोये रहते हो | वो जो कहते थे की बाबू तुम मेरी जान,        मेरी धड़कन, मेरी सांस हो |                      तुम्हारे बिन नहीं रह सकते               तुम मेरे ख़ास हो |        आज उन्ही का message आया               की तुम जिन्दा लाश हो |         वो जो जाम पर जाम पिए बैठे हैं;        लगता है किसी से मोहब्बत किये बैठे हैं |     ...

Sad Shayari.

मेरी गलतियों की कुछ तो सजा दो |  मुझे जीने की तुम एक वजह दो |  तुमे जाना है,तो बेशक चले जाओ…  पर मेरी खता क्या है; बता दो |  वो चीखता रहा ......  कि तेरे बिन अधूरे हम |  सच बताना,...  क्या इतने बुरे हैं हम |    उसे पाने की जिद्द में खुद को खोता रहा |  सब पूछते रहे सबब उसकी बर्बादी की,  जुबाँ से कुछ न निकला, वो बस रोता रहा |     मेरे होने ना होने से क्या फर्क पड़ता है !  मुझे खोने ना खोने से क्या फर्क पड़ता है !  जिसे जाना है, वो जाएगा ही,......  फिर मेरे रोने ना रोने से क्या फर्क पड़ता है !      हम जो सोये तो सोते ही रहते ,कोई जगाने नहीं आता |  आजकल रूठने पर कोई मनाने नही आता |  ये मतलबी दुनिया है जनाब.....  यहाँ सब चंद दिनों के लिए आतें हैं ,  कोई उम्र भर साथ निभाने नहीं आता |    रोज रोज का झूठ का कहना न जाने कब सच हो जायेगा |  ये पागल सा शायर लड़का सच में एक दिन तुम्हारी जिन्दगी से दूर चला जाएगा |