सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Inspiring Stories लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रेन की यात्रा और याद रखने योग्य दो नाम

Inspiring Stories in Hindi   About Narendra Modi Add caption 1990 की घटना...  आसाम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई . देल्ही  स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था लेकिन पहली गाड़ी में कुछ लड़को ने उनसे छेड़ - छाड़ की इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सुखद  सफ़र   हो यह आशा मन में रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी और भागते हुए रिजरवेशन चार्ट तक  पहुंची  और चार्ट देखने लगी .  चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी क्यों की उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया था . मायूस और न चाहते हुए भी उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया... एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगी आख़िरकार गाड़ी आ गयी और दोनों जैसे तैसे कर गाड़ी में एक जगह बैठ गए... अब सामने देखा तो क्या!  सामने दो पुरूष बैठे थे . पिछले सफ़र में हुई बदसलूक...