Good Bye 2020 Corona (Covid-19) Poem in Hindi: आखिर 2020 का उठापटक से भरा हुआ साल गुजर ही गया। यह साल इतना उठापटक भरा रहा कि इस साल को देखने वाले लोग कभी भी 2020 year को नहीं भूलेंगे। कोरोना महामारी, लॉकडाउन और भूकंप और ना जाने क्या-क्या?
- Special Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes and Images
- नया और मजेदार Status Bye 2020 और Welcome 2021 पर
- खास 2020 के विदाई पर मज़ेदार और Funny Status
इन्हीं सारे अनुभवों को ध्यान में रखते हुए हमने Corona special bye 2020 poem लिखा है।
Corona Special Bye 2020 Funny Poem
2020 तूने बहुत सताया रे | मज़ेदार कविता
2020 तूने बहुत सताया रे
कोरोना महामारी फैलाया रे
कहां सब गले मिलकर हंसते थे
साथ बैठकर बात किया करते थे
तूने कॉरोना महामारी फैलाया रे
2020 तूने बहुत सताया रे
कहां सब घूमने के लिए आजाद थे
बाहर मस्ती करते दिन रात थे
तूने लॉकडाउन लगाए रे
2020 तूने बहुत सताया रे
कहां सब छुट्टियों के लिए तरसते थे
छुट्टी की कामना किया करते थे
कहां तूने घर बिठा-बिठाकर पकाया रे
2020 तूने बहुत सताया रे$ads={1}कहां बाहर के काम को बड़ा समझते थे
कहां घर के घर के काम को छोटा मानते थे
तूने घर के काम करवा के थकाया रे
2020 तूने बहुत पकाया रे
कहां जानवर पिंजरे में बंद हुआ करते थे
तूने जानवरों को आजाद
इंसानों को कैद करवाया रे
2020 तूने बहुत पकाया रे
कहां जानवरों के चिड़िया घर हुआ करते थे
जानवर पिंजरे में बंद हुआ करते थे
तुमने इंसानों का चिड़ियाघर बनाया रे
2020 तूने बहुत सताया रे
2020 तूने बहुत सताया रे
कोरोना महामारी फैलाया रे
2020 तूने सबको सताया है | मज़ेदार कविता
2020 तूने सबको सताया है
महामारी फैलाया और लॉकडाउन लगाया है
जो लोग हफ्ते में एक बार नहाते थे
तुमने उनसे हर 5 मिनट में हाथ धुलवाया है
2020 तूने सबको सताया है
जो लोग घरों में टिकते नहीं थे
तुमने उन सब को महीनों घर बिठाया है
2020 तूने सबको सताया है
इस चाइना का माल टिकाऊ नहीं होता था
तुमने उस चाईनीज माल को टिकाऊ बनाया है
2020 तूने सबको सताया है
$ads={2}जिन लोगों के 4-5 चक्कर चला करते थे
कोरॉना जांच ने उन सबको पकड़वाया है
2020 तूने सबको सताया है
जो इंसान कुदरत से खिलवाड़ करते थे
तुमने इंसानों को कुदरत का प्रकोप दिखाया है
"कैद होना किसे कहते हैं?" यह बतलाया है
सबको घर का महत्व समझाया है
प्राकृतिक सौंदर्य से मिलवाया है
शुद्ध वातावरण का आनंद बताया है
2020 तूने बहुत बड़ा सबक सिखाया है
- Goodbye 2020 Year Poem | अलविदा 2020 विदाई कविता
- नये साल 2021 पर Funny Romantic New Year शायरी Girlfriend के लिए
- Corona (Covid-19) Special Bye 2020 और Welcome 2021 Funny Shayari और Quotes
आशा करते हैं कि आपको यह Good Bye 2020 Corona (Covid-19) Poem बहुत पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे।