नए साल का स्वागत करना जितना ज्यादा जरूरी है, उतना ही ज्यादा जरूरी है पिछले साल की विदाई करना। क्योंकि अब 2020 कभी वापस नहीं आएगा। इस साल ने पूरे 365 दिन हमारा साथ निभाया। बीते वर्ष हम सबने बहुत कुछ खोया और बहुत कुछ पाया है। इसलिए हम खास आपके लिए Special Goodbye 2020 Year Poem, अलविदा 2020 विदाई कविता लेकर आए हैं।
- Bye 2020 Corona (Covid-19) Special Funny Poem in Hindi
- Corona (Covid-19) Special Bye 2020 और Welcome 2021 Funny Shayari और Quotes
जब हमने गूगल में साल की विदाई शायरी सर्च किया। तब हमें happy new year shayari in Hindi बहुत सारे मिल गए, लेकिन पुराने साल को विदाई देने वाली शायरी नहीं मिली। इसीलिए हमने सोचा कि क्यों ना हम ही बीते वर्ष को विदाई देती कविताएं लिख दें। तो बस हमने लिख दिया। हमें पक्का यकीन है कि ये पुराने साल की विदाई कविताएं आपको बहुत पसंद आई होगी।
पुराने साल की विदाई कविता | Goodbye 2020 Poem
कविताओं से पहले आप हमारी नववर्ष शुभकामाएं तो ले लीजिए। मेरी तरफ से आपको नया साल मुबारक हो। यह नववर्ष आपकी जिंदगी में ख़ुशियों की बहार लेकर आए, ऐसी हमारी दिल से कामना है। वैसे 2020 को अलविदा कहने और 2021 का स्वागत एक साथ करने वाले quotes भी लिखे हैं। आप एक बार ज़रूर पढ़े। Special Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes में।
- Latest Happy New Year 2020 Shayari Images, Pics, Wallpapers.
- New Year 2020 में घर को कैसे सजाएं? Best 5 Tips.
- Latest 5+ Happy New Year Greeting (Images) Card 2020.
बीते वर्ष ना जाने कितनी बातें गई | Goodbye Year 2020
दिन आया दिन गया
रात आई रात गई
बीते वर्ष ना जाने
कितनी बातें गई
कितने रिश्ते पीछे छूटे
ना जाने कितने दिल टूटे
टूटे दिल के साथ जाने
तन्हा कितनी रातें गई
बीते वर्ष ना जाने
कितनी बातें गई
पर कुछ नए रिश्ते बने
कई पराए अपने बने
इस बेगाने ज़िंदगी में
नयी कितनी मुलाक़ातें हुई
बीते वर्ष ना जाने
कितनी बातें गई
अब है अपना वक़्त नया
फिर से एक नयी भोर हुई
नयी ज़िंदगी देख रही है
मुझे मुस्कुराती हुई
बीते वर्ष ना जाने
कितनी बातें गई
- New year में कौन सा फोन खरीदे?
- नए साल में किस तरह के कपड़े पहने?
- New Year 2020 पर अच्छे दिन के लिए अनमोल विचार शुभकामना संदेश के साथ।
अब मैं जा रहा हूं – Say Goodbye Year 2020
अब मैं जा रहा हूं
कुछ खूबसूरत यादों को
तो कुछ बुरी यादों को
देता जा रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
कुछ टूटे रिश्तों की कड़वाहट
तो नए रिश्ते की मिठास
देता जा रहा हूं$ads={2}अब मैं जा रहा हूं
कुछ टूटे सपनों की गड़गड़ाहट
तो कुछ कर गुजरने की आस
देता है रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
प्यार पाने की ललक
अपने प्रेमी की झलक
देता जा रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
कुछ पाने की चाह
तो कुछ पाने की राह
देता जा रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
नयी उम्मीदें, नये सपने
नये दिन और नया साल
देता जा रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
अब मैं जा रहा हूं
- Happy New Year 2020 पर अनमोल वचन अनमोल विचार
- Happy New Year 2020 Best And Latest Quotes Language.
- Happy New Year 2020 पर 4 Best Quotes and Shayari.
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी – Bye-Bye 2020
कुछ ग़म के मौसम दिए
तो कुछ हंसी की फुहारें दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
कुछ पतझड़ के मौसम दिए
तो कुछ खूबसूरत बरसाते दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
कभी मोहब्बत भरी शाम दिए
तो कभी सिसकती तन्हा रातें दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
कभी कभी गुमनाम किया तुमने
तो कभी तमाम सोहरतें दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
कभी परेशानियों का जंगल दिया
कभी फूलों सी सुगंधित राहतें दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
कुछ सपनों को तोड़ा तुमने
तो कुछ नयी हसरतें दी
2020 तुमने बहुत अच्छी यादें दी
- नव वर्ष की शायरी, Happy New Year 2020 5+1 Wishes and Shayari.
- New Year 2020 Best Family Shayari In Hindi, नए साल पर परिवार शायरी हिंदी में।
- Girlfriend Ke Sath New Year 2020 Kaise Celebrate Kare? Useful 6 Tips.
हमें ऐसा लग रहा है कि आपको हमारा ये Goodbye 2020 Year Poem – अलविदा 2020 विदाई कविता बहुत पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो comment कर के ज़रूर बताए।