2 line hindi font shayari
1. ज़िन्दगी की दास्ताँ में, दर्द के सिवा कुछ नहीं,
आँखों की आँसूओं को छुपा लेते हैं सब चेहरों के मुस्कान में।
2. जब भी तन्हाई छू लेती है अंदर की कश्ती को,
रूह में उम्मीद की रोशनी हमेशा जगी रहती है।
3. दर्द के पल में भी मुस्कान छिपी होती है,
कठिनाइयों से ही अद्वितीयता निकलती है।
4. अपनी आँखों में बहकर कोई खो जाता है,
और दूसरों को नज़रे छू कर कोई याद आता है।
5. जिसे हम खो देते हैं, वही हमें पास रखता है,
जिसे हम भूल जाते हैं, वही हमें याद रखता है।
6. ज़िंदगी के हर मोड़ पर हमेशा याद रखना,
जो खो गया है, वह तोड़ दिया है नहीं।
7. खुदा से दुआ करते हैं ख़ुश रखे हमेशा तुम्हें,
जिंदगी के सफर में हमारी याद रखे हमेशा तुम्हें।
8. दिल की आवाज़ को सुन, ज़रा ध्यान दे दोस्त,
इश्क़ में उबरकर ख़ुद को न तबाह कर दे दोस्त।
9. तेरे होने से ही मेरी दुनिया रंगीन है