Safarnama Shayari Status in Hindi - Read Best सफरनामा शायरी, सफरनामा स्टेटस, यादों का सफर शायरी, यादों का सफर स्टेटस, यादों का सफर कोट्स, पिकनिक शायरी इन हिंदी, हमसफर शायरी, शुभ यात्रा पर शायरी, इश्क का सफर शायरी, राहगीर शायरी, यादों का सफर शायरी, घूमने पर शायरी, सफरनामा का अर्थ, जिंदगी एक सफर स्टेटस, कारवां शायरी, मंजिल सफर शायरी, धार्मिक यात्रा पर शायरी, जिंदगी एक सफर स्टेटस, सफर की शुरुआत शायरी, हवाई यात्रा पर शायरी, सफर शायरी रेख़्ता, जिंदगी कांटो का सफर है, यात्रा स्टेटस, हवाई यात्रा पर शायरी And एक नए सफर की शुरुआत.
Top Safarnama Shayari & Status in Hindi
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफिला साथ और सफ़र तन्हा
अपने साये से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा
सफरनामा शायरी
यूँ किस तरह कटेगा कड़ी धूप का सफ़र
सर पर ख़याल-ए-यार की चादर ही ले चलें
उरूज पर है चमन में बहार का मौसम
सफ़र शुरू ख़िज़ाँ का यहाँ से होता है
सफरनामा स्टेटस
जुस्तुजू खोए हुओं की उम्र भर करते रहे
चाँद के हमराह हम हर शब सफ़र करते रहे
भीड़ में अकेला जिंदगी का सच शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हम-सफ़र थम तो सही दिल को सँभालूँ तो चलूँ
मंज़िल-ए-दोस्त पे दो अश्क बहा लूँ तो चलूँ
यादों का सफर शायरी
जिंदगी यु हुई बसर तनहा
काफ़िला साथ और सफ़र तनहा,
अपने साये से भी चौक जाते है
उम्र गुज़री है इस कदर तनहा-गुलज़ार
यादों का सफर स्टेटस
यूँ किस तरह कटेगा कड़ी धूप का सफ़र
सर पर ख़याल-ए-यार की चादर ही ले चलें
एक सफ़र वो है जिसमें
पाँव नहीं दिल दुखता है
यादों का सफर कोट्स
जो आता है वो जाता है ये दुनिया आनी जानी है..यहां हर राह मुसाफिर है और सफर मेँ जिँदगानी है
दुनिया की भीड़ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp
अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
पिकनिक शायरी इन हिंदी
हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं
इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे
हमसफर शायरी
ये उम्र भर का सफ़र है इसी सहारे पर
कि वो खड़ा है अभी दूसरे किनारे पर
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
शुभ यात्रा पर शायरी
सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ
ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया
अकेलापन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी For Whatsapp/FB
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है
इश्क का सफर शायरी
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
राहगीर शायरी
मैं अकेला बहोत देर चलता रहा
अब सफ़र जिंदगानी का कटता नही
जब तलक़ कोई रंगीन सहारा ना हो
वक्त काफ़िर जवानी का कटता नही
दम लिया था न क़यामत ने हुनूज़
फिर तिरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
यादों का सफर शायरी
सूरज की मानिंद सफ़र पे रोज़ निकलना पड़ता है
बैठे-बैठे दिन बदलेंगे इसके भरोसे मत रहना
Romantic Status Shayari In Hindi For Girlfriend | Boyfriend
इन्हीं रास्तों ने जिन पर मिरे साथ तुम चले थे
मुझे रोक रोक पूछा तिरा हम-सफ़र कहाँ है
घूमने पर शायरी
कभी युहीं सफर करते अगर कोई मुसाफिर शेर पढ़ दे मीर,ग़ालिब का
वो चाहे अजनबी हो,यूँ लगता है वो मेरे वतन का है.!!
सफरनामा का अर्थ
पहलू में मेरे दिल को न ऐ दर्द कर तलाश
मुद्दत हुई तबाही का मारा सफ़र में है
सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमान तलक रास्ता बनाना है
जिंदगी एक सफर स्टेटस
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
Whatsapp Profile Status In English And Hindi With Images
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
कारवां शायरी
है अजीब शहर की ज़िंदगी न सफ़र रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर कहीं बद-मिज़ाज सी शाम है
मंजिल सफर शायरी
सफ़र में धुप की शिद्दत कहाँ तक झेलता आख़िर
तेरी यादों को ओढ़ा और साया कर लिया मैंने
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है
धार्मिक यात्रा पर शायरी
ये उम्र भर का सफ़र है इसी सहारे पर
कि वो खड़ा है अभी दूसरे किनारे पर
-
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
जिंदगी एक सफर स्टेटस
मिलना सफ़र का और बिछड़ना सफ़र का है
दुनिया तो रहगुज़ार है महफ़िल न कह इसे
सफर की शुरुआत शायरी
न मंज़िलों को, न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं
मंज़िल का पता है न किसी राहगुज़र का
बस एक थकन है कि जो हासिल है सफ़र का
हवाई यात्रा पर शायरी
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
-
कभी कहीं सफ़र करते अगर कोई मुसाफ़िर शेर पढ़ दे ‘मीर’ ‘ग़ालिब’ का
वो चाहे अजनबी हो, यही लगता है वो मेरे वतन का है
यात्रा स्टेटस
मुमकिन है सफ़र हो आसाँ अब साथ भी चल कर देखें
कुछ तुम भी बदल कर देखो, कुछ हम भी बदल कर देखें
हवाई यात्रा पर शायरी
बदल देना है रस्ता या कहीं पर बैठ जाना है
कि थकता जा रहा है हम-सफ़र आहिस्ता आहिस्ता
ये उम्र भर का सफ़र है इसी सहारे पर
कि वो खड़ा है अभी दूसरे किनारे पर
एक नए सफर की शुरुआत
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
-
बस कोई ऐसी कमी सारे सफ़र में रह गई
जैसे कोई चीज़ चलते वक़्त घर में रह गई
सफरनामा स्टेटस
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
-
मुमकिन है सफ़र हो आसाँ अब साथ भी चल कर देखें
कुछ तुम भी बदल कर देखो, कुछ हम भी बदल कर देखें
यूँ तो सब की है हम-सफ़र दुनिया
सब की होती नहीं मगर दुनिया
-
मुझे ख़बर थी मेरा इंतिज़ार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
-
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है
यादों का सफर शायरी
ये और बात कि मंज़िल-फ़रेब था लेकिन
हुनर वो जानता था हम-सफ़र बनाने का
-
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
है अजीब शहर कि ज़िंदगी, न सफ़र रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर, कहीं बदमिज़ाज सी शाम है
-
हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं
इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे
-
न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं
Read Also :
Good Night Wishes Quotes Status Shayari In Hindi
Good Positive Attitude Status About Life In Hindi And English
दोस्ती शायरी - 100 Best Yaari Dosti Shayari In Hindi
Attitude Status For Girls | Stylish Girly Captions In Hindi And English
जन्मदिवस की बधाई | Birthday Wishes Shayari Status in Hindi
सफरनामा शायरी | यादों का सफर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप हर रोज नए स्टेटस, शायरी और कोट्स पढ़ने के लिए महाकाल भक्त ब्लॉग पर विसिट करते रहिए।