🎯🎯
श्रेय मिले या ना मिले
अपने श्रेष्ठ देना कभी बन्द ना करे
✅
सस्ते बबलगम और घटिया लोग
शुरुआत में ही अच्छे लगते है
🎯
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बन्द करो
कौन कब किसका ओर कितना अपना है
यह सिर्फ वक़्त बताता है !!
किसी की खामोशी को
उसकी हार मत समझना।
मजाक भी किससे किया जाए
पुराने दोस्त अब इज्जत चाहते है..
कतार में होगा हर वो शख्स
जिसने आज मुझसे मुँह फेरा है !!
दुआएँ और आशीर्वाद झोली
भरकर कमाओ.
क्योंकि दौलत और शोहरत
साथ नहीं जायेंगे!
भाई और बहिन के पवित्र बंधन रक्षाबंधन की आप सभी मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐❤️❤️
🔰
रिश्तों को तोड़ना तो नही चाहिए
पर जहाँ हमारी कदर ही ना हो
वहां निभाए भी कैसे !!
✅
आदमी भगवान से लाखों करोड़ों रुपये की चाहत रखता है लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब मे सिक्के ढूंढता है !!
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है
मगर अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है !!
✅ सावधान ‼️
किसी से रास्ता पूछने से पहले यह सुनिश्चित करले कि कहीं वह स्वंय तो रास्ता भटका हुआ नही है
🔰
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो
शुक्र करो कि ऊपर वाले ने आपको देने वालो में रखा है, मांगने वालों में नही
जीत हासिल करनी है तो काबिलियत बढ़ाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्तो को भी नसीब होती है
❤️
आप जैसे है वैसे ही बने रहे और अपनी मेहनत के दम पर इतने कामयाब हो जाये की लोग आपको कॉपी करें
अगर लोग आप को पत्थर मारें
तो उसी पत्थर से
खुद का महल बनाना सीखो...
❌❌❌❌❌❌❌