🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
╨──────────────
───━❥
सुनो, ❤️
एक बात कहनी थी तुमसे
तुम्हारे लिए इश्क क्या है ?
रातों को जागना
सबसे छुप कर कमरें में light of कर के,, कानों में earphone डाल के sad song सुनना ,, यही इश्क़ हैं तुम्हारा
या फिर ये की जब ज़रूरत थीं उसको तुम्हारे साथ की और तुमने उससे पीछा छुड़ाने के लिए झूठ बोला ,,, जानते थे ना तुम्हारी ज़रूरत है उसे ,, बहुत ज़रूरत है फिर भी साथ छोड़ दिया
क्यो?
उसकी नजरें में बुरा बनना था,,,,,,,,
ये इश्क है तुम्हारा,,,, तो मेरे दोस्त ये इश्क नहीं है,,,हो ही नहीं सकता,,,
किसी के लिए मृत्यु ही आखिरी बिकल्प हों
फिर भी वो तुम्हारे दर्द को बांट लें वो इश्क है
उसे अपने दर्द की दवा नहीं तुम्हारे दर्द की परवाह हों वो इश्क है,,,
उसे अपने वफ़ा की नहीं तुम अपनी वफ़ा निभा पाओ इसलिए तुमसे दूर हो जाए वो इश्क है,,,,,
रातों को जागना,,अंन्धेरे कमरें में रोना sad song सुनना ये तुम्हारा इश्क हों सकता है
मेरा नहीं,,,,,
जब तुम्हारे पास हजारों वज़ह हों रोने की फ़िर भी वो तुम्हें हंसा सकें वो इश्क है,,,
जब तुम्हारे अपने तक तुम पर विश्वास ना करें तब वो करें तो वो इश्क है,,,,
तुम्हारे चेहरे पर मायूसी देखकर खुद रो पड़े वो इश्क है
ये नहीं कि उसे रोता हुआ छोड़ दें,,,,,,
उसकी नज़रों में बुरा मत बनो
उसे बुरे की नहीं अच्छे की जरूरत है,,,,,, बुरे तो बहुत है,,,❤
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
╨─────────────────━❥