(1)
पहन के पायल पावों में
जब चलती हो तुम छम-छम-छम
दिल में हलचल हो जाये
जब चलती हो तुम छम-छम-छम
चाँदी का माथा सोने की बिंदिया
आँखों से मेरी चुराए है निंदिया 
बढ़ाएं ये मेरी धड़कन धड़कन
जब चलती हो तुम छम-छम-छम
चमकते बहुत हैं तुम्हारे ये झुमके
कुछ कहते हैं मुझसे तुम्हारे ये झुमके
बेताबी बढ़ायें हर पल हर पल
जब चलती हो तुम छम-छम-छम
ये कंगन ये चूड़ी तुम्हारे हैं साथी
मेरे दिल से जुड़े जैसे दिया बाती 
तेरी याद दिलाएं हवायें ये सन सन
जब चलती हो तुम छम-छम-छम
                             (2)
एक दिन तुम आओगी
अपना पायल ले जाओगी
पायल तो ले जाओगी पर 
नहीं ले जा पाओगी
उस पायल की छम छम
मेरे दिल में ही रह जाएगी 
उस पायल की छम छम 
वो रूठना मनाना 
एक दूजे को सताना 
दौड़ने दौड़ाने में 
टूट जाएगी वो पायल 
पर नहीं टूट पाएगी 
उस पायल की छम छम
मेरे दिल में ही रह जाएगी 
उस पायल की छम छम
तुम्हारी एक पायल
जो रखी है मेरे पास 
तुम्हारे जाने के बाद 
कुछ ऐसे हो हालात 
कहीं छूट जाए 
तुम्हारी ये पायल 
पर नहीं छूट पाएगी 
उस पायल की छम छम
मेरे दिल में ही रह जाएगी 
उस पायल की छम छम
                           ~Shailendra Kumar Mani