सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Corona (Covid-19) Special Bye 2020 और Welcome 2021 Funny Shayari और Quotes

bye-2020-welcome-2021-funny-corona-shayari-qutes

देखते ही देखते 2020 भी अब जाने वाला है और 2021 आने दस्तक देने वाला है। दोस्तों 2020 एक बहुत बड़े बदलावों वाला साल रहा, इस साल में हमें Corona (Covid-19) जैसी भयंकर हमारी देखने को मिली, लोकडाउन नाम के पिंजरे में हमें कैद रहना पड़ा, पूरे दुनिया के कई सारे निर्दोष लोग मारे गए लेकिन इतने सारे बुराइयों के बीच में भी कुछ अच्छा भी देखने को मिला, जैसे… हमें कुदरत का वास्तविक रूप देखने को मिला, प्रदूषण कम हो गया और जानवरों को पहली बार आजाद घूमते हुए देखा। इस पोस्ट में हम खास Corona (Covid-19) special bye 2020 और welcome 2020 Funny Shayari और Quotes प्रस्तुत कर रहे हैं। 

Bye 2020 and Welcome 2021 

हर बुरे वक्त को हंसकर बिताना चाहिए इसीलिए हमने Corona special by 2020 and welcome 2021 funny shayari and quotes लिखे हैं। आशा करते हैं कि आपको यह शायरी और कोर्स बहुत पसंद आएंगे।  


2020 का साल था
कोरोना वायरस एक चाईनीज माल था
यूं तो हर चाईनीज माल बिल्कुल टिकाऊ नहीं होती
पर ये वायरस चाइना का सबसे टिकाऊ माल था।
2020 के जाने की खुशी में आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं


$ads={1}

2020 के जाने के जितने ज्यादा खुशी हो रही है उससे कहीं ज्यादा डर इस बात का लग रहा है कि कहीं 2021 भी, 2020 की कॉपी ना निकल जाए।

2020 आया और अपने संग कॉरोना लाया
Lockdown लगवाकर सबको घर बैठाया
2021 अब भी इसके जैसे ना बन जाना
हमें तुमसे बहुत उम्मीदें हैं
प्लीज हम पर थोड़ा रहम खाना
तुम कोरोना को आगे मत बढ़ाना


2020 में कुछ अच्छा हुआ हो या ना हुआ हो लेकिन यह बात तो साबित हो गई है कि चाइना वाले सिर्फ बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल भी बनाते हैं।

मैं जब बोलूं वायरस
तुम 2020 लिखना
मैं जब लिखूं "कोरोना वैक्सीन"
तुम उम्मीद से 2021 को देखना


कोरोना वायरस से नफ़रत का ऐसा आलम था कि लोगों ने, चीनी को भी चीनी कहना छोड़कर "शक्कर" बोलना शुरू कर दिया।

2020 ने गजब कारनामा कर दिखाया
जिनका माल रात तक नहीं चलता था
उन चीनियों से टिकाऊ माल बनवाया
अब देखते हैं 2021 क्या कमाल कर दिखाता है
कोरोना वायरस तो चाइना वालों ने बना दिया
देखना ये है कि वायरस का कोरोना वैक्सीन कौन बनाता है


कोई माने या ना माने लेकिन 2020 ने शराबियों को इज्जत दिलाई है। सारे भारतवासियों को पहली बार पता चला कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में शराबियों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है।

$ads={2}

2020 ने ऐसा नज़ारा दिखाया
जब लॉकडाउन में आर्थिक संकट आया
तब शराबी गैंग सामने आया
शराब की ताबड़तोड़ बिक्री हुई
एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया
अब 2021 आया है
देखते हैं कि क्या 2021 भी आर्थिक संकट लाता है?
अगर दोबारा देश में आर्थिक तंगी दस्तक देगी
घबराना मत दोस्तों, शराबी गैंग अर्थव्यवस्था संभाल लेगी


आशा करते हैं कि साल 2020 के अपडेटेड वर्जन 2021, कोरोना से लड़ने में सक्षम हो।

उम्मीद है कि आपको Corona special (Covid-19) bye 2020 और welcome 2021 funny shayari बहुत पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भक्ति स्टेटस हिंदी में - captions in Hindi | सूविचार हिंदी

भक्ति शायरी  *⛳हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे..🤕,* हम कट्टर हिन्दू हैं साहब💫जब भी लिखेंगे 📝जय श्री राम लिखेंगे..😇🙏🏻!!* *⚜️"किसी की पहचान की जरूरत नहीं हमें,...😇🙏🏻* *⚜️"लोग हमारा चेहरा देखकर💫 ही जय श्री राम बोल देते हैं..😍🚩!!* * *⛳जय श्री राम🙏🏻🚩* *⚜️"माला से 🌸मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मोड़ा ना करो,...😏* *⚜️"बहुत कीमती है (जय श्री राम )का नाम,जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..😇🙏🏻🚩!!* * *जय जय श्री राम🚩* *🌄भोर सुहानी🌄* *रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.!* **जिन्दा रहते हैं संवाद से.!* *महसूस होते हैं संवेदनाओं से.!* **जिए जाते हैं दिल से.!* *मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.!* **और* *बिखर जाते हैं अहंकार से.!* *🙏 मंगलमय प्रभात 🙏* 😘प्यारे कान्हा...!! तुम्हारी 📸तस्वीर            खींची थी मैंने, अब तुम्हारी 📸तस्वीर            खींचती है मुझे...!! 🙏🏼 जय श्रीकृष्णा 🙏🏼 🔔♥️🔱♥️🔔     ॐ     नमः शिवाय     श्री महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन  ...

Motivation shayari photo - in Hindi

 

Motivation shayari photo

 

Great thought in Hindi | ग्रेट थॉट इन हिंदी