देखते ही देखते 2020 भी अब जाने वाला है और 2021 आने दस्तक देने वाला है। दोस्तों 2020 एक बहुत बड़े बदलावों वाला साल रहा, इस साल में हमें Corona (Covid-19) जैसी भयंकर हमारी देखने को मिली, लोकडाउन नाम के पिंजरे में हमें कैद रहना पड़ा, पूरे दुनिया के कई सारे निर्दोष लोग मारे गए लेकिन इतने सारे बुराइयों के बीच में भी कुछ अच्छा भी देखने को मिला, जैसे… हमें कुदरत का वास्तविक रूप देखने को मिला, प्रदूषण कम हो गया और जानवरों को पहली बार आजाद घूमते हुए देखा। इस पोस्ट में हम खास Corona (Covid-19) special bye 2020 और welcome 2020 Funny Shayari और Quotes प्रस्तुत कर रहे हैं।
- Special Bye 2020 और Welcome 2021 पर Best Quotes and Images
- नया और मजेदार Status Bye 2020 और Welcome 2021 पर
- खास 2020 के विदाई पर मज़ेदार और Funny Status
Bye 2020 and Welcome 2021
हर बुरे वक्त को हंसकर बिताना चाहिए इसीलिए हमने Corona special by 2020 and welcome 2021 funny shayari and quotes लिखे हैं। आशा करते हैं कि आपको यह शायरी और कोर्स बहुत पसंद आएंगे।
2020 का साल था
कोरोना वायरस एक चाईनीज माल था
यूं तो हर चाईनीज माल बिल्कुल टिकाऊ नहीं होती
पर ये वायरस चाइना का सबसे टिकाऊ माल था।
2020 के जाने की खुशी में आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं
$ads={1}
2020 के जाने के जितने ज्यादा खुशी हो रही है उससे कहीं ज्यादा डर इस बात का लग रहा है कि कहीं 2021 भी, 2020 की कॉपी ना निकल जाए।
2020 आया और अपने संग कॉरोना लाया
Lockdown लगवाकर सबको घर बैठाया
2021 अब भी इसके जैसे ना बन जाना
हमें तुमसे बहुत उम्मीदें हैं
प्लीज हम पर थोड़ा रहम खाना
तुम कोरोना को आगे मत बढ़ाना
2020 में कुछ अच्छा हुआ हो या ना हुआ हो लेकिन यह बात तो साबित हो गई है कि चाइना वाले सिर्फ बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल भी बनाते हैं।
मैं जब बोलूं वायरस
तुम 2020 लिखना
मैं जब लिखूं "कोरोना वैक्सीन"
तुम उम्मीद से 2021 को देखना
कोरोना वायरस से नफ़रत का ऐसा आलम था कि लोगों ने, चीनी को भी चीनी कहना छोड़कर "शक्कर" बोलना शुरू कर दिया।
2020 ने गजब कारनामा कर दिखाया
जिनका माल रात तक नहीं चलता था
उन चीनियों से टिकाऊ माल बनवाया
अब देखते हैं 2021 क्या कमाल कर दिखाता है
कोरोना वायरस तो चाइना वालों ने बना दिया
देखना ये है कि वायरस का कोरोना वैक्सीन कौन बनाता है
कोई माने या ना माने लेकिन 2020 ने शराबियों को इज्जत दिलाई है। सारे भारतवासियों को पहली बार पता चला कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में शराबियों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है।
$ads={2}
2020 ने ऐसा नज़ारा दिखाया
जब लॉकडाउन में आर्थिक संकट आया
तब शराबी गैंग सामने आया
शराब की ताबड़तोड़ बिक्री हुई
एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया
अब 2021 आया है
देखते हैं कि क्या 2021 भी आर्थिक संकट लाता है?
अगर दोबारा देश में आर्थिक तंगी दस्तक देगी
घबराना मत दोस्तों, शराबी गैंग अर्थव्यवस्था संभाल लेगी
आशा करते हैं कि साल 2020 के अपडेटेड वर्जन 2021, कोरोना से लड़ने में सक्षम हो।
- Goodbye 2020 Year Poem | अलविदा 2020 विदाई कविता
- नये साल 2021 पर Funny Romantic New Year शायरी Girlfriend के लिए
- Bye 2020 Corona (Covid-19) Special Funny Poem in Hindi
उम्मीद है कि आपको Corona special (Covid-19) bye 2020 और welcome 2021 funny shayari बहुत पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।