सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नए साल पर मज़ेदार शायरी | Latest Funny New Year Shayari 2021 for Friends

funney-new-year-shayari-friendship

Happy New Year 2021 दोस्तों… आप सभी को नया साल मुबारक हो। अब नववर्ष आया है तो जाहिर सी बात है कि अपने दोस्तों को New Year Shayari भेजने का सिलसिला शुरू हो गया होगा। लेकिन जो हमारे पक्के वाले दोस्त होते हैं ना, उनसे कभी भी इज़्ज़त से बात नहीं करनी चाहिए।

ऐसे में आपके दोस्ती में दरार पड़ सकती है। तो इस नए साल पर अपने दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाइए और इस बार अपने दोस्तों को Funny New Year Shayari 2021 भेजिए।

यकीन मानिए दोस्तों हमने ऐसे New Year 2021 Funny Shayari लिखे हैं। जिसे पढ़कर आपके दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आएगी।

एक अच्छा दोस्त, अपने दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाने का ही तो काम करता है। दोस्ती ही एकमात्र ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद से चुनते हैं। तो इस बार अपने दोस्ती को और खास बनाइए और उसे भेजिए हमारा कि Special Funny New Year Shayari For Friends.

Funny New Year Shayari 2021 For Friends

अब मैं तुमसे बात नहीं करूँगा
.
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि मैं सीधा तुमसे
.
.
.
.
.
.
.
.
2021 में मिलूंगा
Happy New Year

अपने दोस्तों को आप इन Happy New Year 2021 5 Best and Latest Shayari भेज कर भी खुश रह सकते हैं।

$ads={1}
मेरी मां कहती थी कि
तुझे अक्ल की जरूरत है
पर मेरे दोस्तों
तुमसे मिलकर पता चला
कि अक्ल की मुझसे ज्यादा
तुझे जरूरत है
Happy New Year 2021

अगर आपकी दोस्ती लड़कियों से है। तो जाहिर सी बात है कि ये Funny शायरियाँ तो आप अपनी Female Friend को भेज नहीं सकते। तो इसके लिए best option यह है कि आप उन्हें यह Latest And Attractive 5 Happy New Year 2021 Shayari Images, Pics, Wallpapers भेजे। लड़कियों को वैसे भी तस्वीरें देखने का बहुत शौक होता है।


जाकर भी मुझसे दूर
ना जा पाओगे ए दोस्त
पिछले साल की तरह
अगले साल भी तंग करूँगा
तुम पिछले साल भी कुछ ना किये थे
इस बार भी मेरा कुछ
उखाड़ नहीं पाओगे ए दोस्त
नया साल मुबारक हो पगले

हमारे कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं। जो हमेशा घर को बिखेर कर रखते हैं। तो उन दोस्तों को आप हमारा Home Set-up कैसे करें वाली पोस्ट shere कर के उनकी थोड़ी चुटकी ले सकते हैं।


new-year-friendship-shayri-image-2021

तुम ग़जब के हो दोस्त
बिन पिए ही झूमते हो
सर में बाल नहीं
और कंघा लेकर घूमते हो
Happy New Year 2021

नए साल पर कुछ नया खरीदना चाहते हैं तो पहले हमारा यह Is New Year 2021 Me Kya Cheeje Buy Kare Best 5 Things पोस्ट।


यारी के कसम
तुमसे यारी निभाते रहेंगे
2020 में तुम्हें बहुत तंग किया
यही क्रम 2021 में भी जारी रखेंगे
नए साल की ढेर सारी बधाई हो

हमारी कुछ दोस्तों को कपड़े पहनने का ढंग बिल्कुल भी नहीं होता है। अपने उन्हीं दोस्तों को हमारा यह New Year 2021 Kis Tarah Ke Kapde Pahne Top 4 Styles. पोस्ट भेजिए।


हम तुम पर जान छिड़के
ऐसे तुम्हारे करम है
.
.
.
.
.
.
.
हम तुम पर जान छिड़के
ऐसे तुम्हारे करम है
.
.
.
.
.
.
.
ए दोस्त तुम्हें सताना
मेरा परम धर्म है
Happy New Year Friend

$ads={2}

वैसे हमारे कुछ दोस्त दुष्ट टाइप भी होते हैं। अपने उन्हीं दुष्ट दोस्तों को आप हमारा यह Happy New Year 2021 पर 9+1 अनमोल वचन और विचार पोस्ट भेज सकते हैं। क्या पता! उनके विचार भी अनमोल हो जाए।


new-yaar-shayri-image-for-friend-in-hindi

दोस्ती ऐसे ही निभाता रहूँगा
चाहे कितने भी साल गुज़रे
मैं हर साल तुम्हें सताता रहूँगा
Happy New Year Dost

अपने अच्छे बुरे सभी दोस्तों के साथ मिलकर पुराने साल को हंसी-खुशी विदा कीजिए। पढ़े हमारा ये Special Poem For 31 December (पुराने साल की विदाई कविता).


साल ख़त्म हो जायेंगे
पर कभी ख़त्म ना अपनी यारी
तुम्हें परेशान करने का सिलसिला
अगले साल भी रहेगा जारी
Happiest New Year Friend

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Latest Funny New Year Shayari 2021 For Friends बहुत पसंद आया होगा। भगवान करे कि आपके और आपके दोस्तों की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे और आपकी दोस्ती साल दर साल यूं ही चलती रहे और आप हर साल हमारे इस पोस्ट को पढ़ने आते रहे। जाते-जाते एक बार फिर से Happy New Year 2020.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भक्ति स्टेटस हिंदी में - captions in Hindi | सूविचार हिंदी

भक्ति शायरी  *⛳हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे..🤕,* हम कट्टर हिन्दू हैं साहब💫जब भी लिखेंगे 📝जय श्री राम लिखेंगे..😇🙏🏻!!* *⚜️"किसी की पहचान की जरूरत नहीं हमें,...😇🙏🏻* *⚜️"लोग हमारा चेहरा देखकर💫 ही जय श्री राम बोल देते हैं..😍🚩!!* * *⛳जय श्री राम🙏🏻🚩* *⚜️"माला से 🌸मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मोड़ा ना करो,...😏* *⚜️"बहुत कीमती है (जय श्री राम )का नाम,जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..😇🙏🏻🚩!!* * *जय जय श्री राम🚩* *🌄भोर सुहानी🌄* *रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.!* **जिन्दा रहते हैं संवाद से.!* *महसूस होते हैं संवेदनाओं से.!* **जिए जाते हैं दिल से.!* *मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.!* **और* *बिखर जाते हैं अहंकार से.!* *🙏 मंगलमय प्रभात 🙏* 😘प्यारे कान्हा...!! तुम्हारी 📸तस्वीर            खींची थी मैंने, अब तुम्हारी 📸तस्वीर            खींचती है मुझे...!! 🙏🏼 जय श्रीकृष्णा 🙏🏼 🔔♥️🔱♥️🔔     ॐ     नमः शिवाय     श्री महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन  ...

Motivation shayari photo - in Hindi

 

Motivation shayari photo

 

Great thought in Hindi | ग्रेट थॉट इन हिंदी