Shayari On Life In Hindi : आपके लिए हिंदी में Shayari Status On Life In Hindi, zindagi shayari in hindi लेकर आये है इसमें आपको Sad शायरी का कलेक्शन मिलेगा जो आपकी जिंदगी से Related है। इसमें से आप अपने लिए best Life Shayari Status चुने और सोशल मीडिया में अपलोड करे।
हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा पेस की गयी Shayari On Life,zindagi shayari in hindi आपको जरूर पसंद आएगी आप निचे कमेंट करके जरूर बताये कि Shayari On Life In Hindi का आर्टिकल कैसा लगा।
Shayari On Life In Hindi
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
एक हरा हुआ इंसान,हारने के बाद भी स्माइल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी को देता है।
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।
Best shayari on life in hindi
न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
हम तो अक्सर इंसान के मुँह सुना करते थे की वक्त बदलता है,
पर जब खुद आजमाइस की तो पता चला यहाँ वक्त के साथ इंसान भी बदलता है।
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
दिल को किसी आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना ज़िंदगी में कोई कमी तो नहीं,
लेकिन फिर भी तेरे बिना ज़िदगी उदास रहती है।
Anjane Mod Par...Shayari for Life
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
जीवन में कभी समझौता करना तो कोई बात नहीं है,
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है,
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है।
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
रब पर भरोसा और ज़िन्दगी पर ऐतबार रखो।
Life shayari in hindi / Zindagi Shayari in Hindi
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हँसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठो पर सब को हँसा दो,
यही राज़ है ज़िन्दगी का जियो और जीना सीखा दो।
Chare Ki.. Zindagi Shayari in Hindi FB
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।
shayari on life in hindi
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना ,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
Zindagi Ki Har Shaam... life sad Shayari Status
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
जाने कौन सा तराना है ये ज़िन्दगी,
बिना बात का फ़साना है ये ज़िन्दगी,
एक अरसा गुज़र गया पत्तों के साथ गिरे हुए,
पर आज भी उम्मीद का खज़ाना है ज़िन्दगी।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
Latest shayari on life in hindi
ज़िन्दगी में कभी किसी पर भरोसा मत करो,
चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
Meri Muskaan Par... Zindagi Shayari
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश न की,
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाइश न की।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
ज़िंदगी कड़बी सही दिल से लगाए रखना।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
emotional shayari on life in hindi
धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
जरा सी बात देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।
Sach Bikta Hai.. life Sad Shayari Facebook
सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी
बिकता है बोतल में पानी।
लोग कहते हैं की सुधर जाओ वर्ना जिंदगी रूठ जाएगी,
हम कहते हैं जिंदगी तो वैसे भी रूठी हैं,
मगर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जाएगी..
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
shayari on life in hindi / zindagi shayari in hindi
ज़िन्दगी में जिन दिलो में दरारें पड़ जाया करती हैं,
उन दिलो में कभी दोबारा प्यार नही बसा करता है,
और चाहे कितना भी सजा लो कब्रो को,
वहाँ कब्रिश्तान कहाँ बसा करता है।
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
Zindagi Bhi Tvayaf.. To Line Zindagi Shayari
ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।
शतरंज की तरह खेल रही है
मेरी ज़िन्दगी मुझसे,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है
कभी मेरी किस्मत।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।
जब भी सुलझाना चाहा ज़िन्दगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में ज़िन्दगी मेरी उलझती चली गई।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
Two Line shayari on life in hindi
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है
और कौन छोड़ देता है..
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िंदगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िंदगी ने गुजारा है मुझे।
ज़िन्दगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं।
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।
Sbse Hansi Pal... Life Shayari
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर।
नहीं मांगता ऐ खुदा कि ज़िन्दगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे।
ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िन्दगी।
shayari on life hindi
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।
अपनी तो ज़िन्दगी की अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है,
हँसते हैं दुनिया को हँसाने के लिए वरना,
दुनिया डूब जाये इन आँखों में इतना पानी है।
हर वक्त बस सजा मुकर्रर करती रहती है तू,
कभी तो दे मुझे मोहब्बत का इनाम जिंदगी।
वही आँसू, वही आँखे, वही काजल, वही लब,
वो भी कितना सताती है, सुबह शाम जिंदगी।
ये भी जरूर पढ़े :