सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HAPPY TEACHERS DAY

 HAPPY TEACHERS DAY

गुमनामी के अंधेरे में था, 

पहचान बना दिया, 

दुनिया के गम से मुझे, 

अनजान बना दिया, 

उनकी ऐसी कृपा हुई, 

गुरु ने मुझे एक अच्छा, 

इंसान बना दिया

{This is for My favourite Teacher's}

☺️🤩☺️



A short story on importance of teacher in our life एक नगर में एक सेठ रहता था। उसके कोई गुरु नहीं थे, उसने अपने नौकर से कहा बाहर जाकर ऐसे व्यक्ति को लाओ जो मेरा गुरु बन सके। नौकर गया और एक व्यक्ति को लाया वह चौर था। सेठ को पता नहीं था कि वह चोर है। सेठ ने उसे अपना गुरु बना लिया। कई साल तक चौर सेठ के घर में रहा। एक दिन सेठ सामान खरीदने के लिए बाहर गया।



वह अपने गुरु को साथ ले गया। रास्ते में एक नदी पडी। उस चोर ने सेठ से कहा कि गर्मी बहुत हैं नदी में स्नान कर लिया जाये। सेठ नदी में स्नान करने गया। वह किनारे पर अपना सारा सामान रख गया। चौर ने सेठ से कहा-आप नदी में आंख बंद करके डूंबकी लगाओ और जब तक मैं आपको आवाज ना दूं तब तक आप पानी से बाहर मत निकलना। सेठजी जैसे ही डूबकी लगाने लगे चोर सारा पैसा लेकर चंपत हो गया। काफी देर हो गई सेठ पानी में ही खडा रहा। भगवान चोर के पास गये और उससे कहा कि सेठ ने तुम्हा रें उपर विश्वास किया और वह अभी भी पानी में खडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है। चोर भगवान के साथ नदी पर आया। उसने सेठ को आवाज दी। सेठ अपने गुरु की बात सुनकर बाहर आया। भगवान ने सेठ को अपना असली रूप दिखया। सेठ अपने गुरु के पैरो में गिर गया उसने कहा।


गुरू गोंविद दोउ खडे कांके लागू पांय।

बलिहारी गुरू आप ही जो गोविंद दियो बताय।

हमें इससे यह शिक्षा मिलती हैं कि हमें अपने गुरु की बुराई नहीं करनी चाहिए, उन पर सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए।


Vinay Maurya


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भक्ति स्टेटस हिंदी में - captions in Hindi | सूविचार हिंदी

भक्ति शायरी  *⛳हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे..🤕,* हम कट्टर हिन्दू हैं साहब💫जब भी लिखेंगे 📝जय श्री राम लिखेंगे..😇🙏🏻!!* *⚜️"किसी की पहचान की जरूरत नहीं हमें,...😇🙏🏻* *⚜️"लोग हमारा चेहरा देखकर💫 ही जय श्री राम बोल देते हैं..😍🚩!!* * *⛳जय श्री राम🙏🏻🚩* *⚜️"माला से 🌸मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मोड़ा ना करो,...😏* *⚜️"बहुत कीमती है (जय श्री राम )का नाम,जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..😇🙏🏻🚩!!* * *जय जय श्री राम🚩* *🌄भोर सुहानी🌄* *रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.!* **जिन्दा रहते हैं संवाद से.!* *महसूस होते हैं संवेदनाओं से.!* **जिए जाते हैं दिल से.!* *मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.!* **और* *बिखर जाते हैं अहंकार से.!* *🙏 मंगलमय प्रभात 🙏* 😘प्यारे कान्हा...!! तुम्हारी 📸तस्वीर            खींची थी मैंने, अब तुम्हारी 📸तस्वीर            खींचती है मुझे...!! 🙏🏼 जय श्रीकृष्णा 🙏🏼 🔔♥️🔱♥️🔔     ॐ     नमः शिवाय     श्री महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन  ...

Motivation shayari photo - in Hindi

 

Motivation shayari photo

 

Great thought in Hindi | ग्रेट थॉट इन हिंदी