Happy Navratri Wishes Quotes In Hindi : आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप बेस्ट Navratri Quotes Hindi पाना चाहते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ आपको बहुत ही अच्छी Navratri Shayari, Navratri Massage, माँ दुर्गा स्टेटस, Navratri Status, Navratri Wishes Shayari, Navratri Quotes Hindi में मिलेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Happy Navratri Wishes Quotes In Hindi का कलेक्शन पसंद आएगा।
Happy Navratri Quotes Hindi & Navratri shayari wishes 2020
Navratri Quotes Hindi | Happy Navratri Shayari
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।
Happy Navratri Quotes Hindi
माता के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से मातारानी का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे मातारानी ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया
Navratri Quotes Hindi
मातारानी तेरी मेरी प्रीत पुरानी
शक की ना गुंजाइश है
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश है !!
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ माँ दुर्गा का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती। जय मातारानी
इसे भी पढ़े : Mahakal Shayari in Hindi
Happy Navratri Quotes Hindi | Navratri Shayari
कर से कर को जोड़कर,
माँ को करू प्रणाम…
हर पल माँ का ध्यान कर ,
सफल होवें सब काम…
मातारानी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया
Navratri Shayari in Hindi
ना महीनो की गिनती,
ना सालो का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी मातारानी ,
आपसे बेहिसाब है….
जब “सुकून” नहीं मिलता
“दिखावे” की बस्ती मे…
तब “खो” जाता हूँ मेरे
“मातारानी ” की भक्ति में …!
Navratri Quotes Hindi
माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़े अपना किनारा ,
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे मातारानी का नारा
माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
Happy Navratri sms in Hindi
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। जय माता दी।
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…नवरात्रि
…शुभ नवरात्रि..!
Navratri Quotes Hindi wishes 2020
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
।। जय माता दी ।।
2020 Happy Navratri Wishes sms Hindi
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
शुभ नवरात्रि
Navratri Quotes Hindi wishes 2020
लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी..।।
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
Happy Navratri Shayari | Navratri Wishes Hindi
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!
Happy Navratri Shayari | Navratri Wishes Hindi
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
नवरात्रि की शुभकामनाएं
इसके अलावा: