Birthday Shayari in Hindi Best Friend : मैं आपके लिए बेस्ट Birthday Shayari inn Hindi Best Friend लाया हूँ, जिसमे आपको नयी नयी Birthday Wishes, Janamdin Shayari आपके मनपसंद भाषा हिंदी में मिलेगी।
हमारा ये Birthday Shayari in Hindi Best Friend के collection में आपको Brother, Sister, Love, Lover Birthday shayari भी मिलेगी।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
ये बेखुदी ये लम्हे की हँसी मुबारक हो
तुम्हे ये जन्मदिन की ख़ुशी मुबारक हो
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा!!
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
Happy Birthday Shayri For Friend in hindi
चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
हैप्पी बर्थडे
देखो कैसे मटकते हो
कितना उछाल के चलते हो
माना आप का जन्मदिन है
इतना क्यों फुदकते हो
Happy Birthday Shayari in Hindi
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
Happy Birthday
आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें
जितनी आज तक कभी न मिली हों।
आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और
खुशियां मिलें जिसकी तुमने कभी कल्पना
भी न की हो। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
खुदा करे तुझे चाँद तारो का साथ मिले
जीवन भर खुशियों की बरसात मिले
इतना जीवन में तू आबाद रहे
जिधर से भी तू गुजरे राहों पे गुल खिले
Birthday Shayari Hindi
खुशियां मिले हज़ार तुझे
मिले सबका प्यार तुझे
तू मांगले आज चाहे जो दिल में हो,
हम लाकर देंगे मेरे यार तुझे
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
प्यार से भारी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
खुशियाँ खिलखिलाये तुम्हारे जीवन में
मुस्कान लहराए तुम्हारे चेहरे के चितवन में
हर साल ख़ुशी से आप बर्थडे मनाते रहो
यही दुआ है तुम्हारे लिए मेरे तनमन में
Happy Birthday Shayari For Friend in hindi
हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे;
हर ग़म से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी;
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त…
तुम्हें आगे बढ़ता देख मुझे कितनी ख़ुशी होती है
Dost इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
दुआ है कि तुम्हें दुनिया की हर नेमत मिलें।
जन्मदिल की हार्दिक मुबारकबाद।
फूलो ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियाँ भरी हो आपकी ज़िन्दगी,
यही दिल से हमने पैगाम भेजा है।
Birthday Shayari Love
दुआ मांगता हु अपने भगवान् से
जीवन भरा रहे आपका खुशियों के बागान से
सब तमन्नायें पूरी हो आपकी
जीवन भर खुश रहिये हर परिणाम से
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
तेरे जिंदगी आबाद रहे दुआएं है हमारी
भगवान् का आशीर्वाद रहे तमन्नाये है हमारी
भर दे हर रंग तेरे जीवन में ,
इरादे तेरे फौलाद रहे ,मिले खुशियाँ सारी
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
Happy Birthday Shayari for Friend in hindi
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा
खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं
हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ।
मज़ाक कर रहा हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं,
महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
#life का हर #Goal रहे आपका #Clear,
तुम Success पाओ Without any #Fear,
हर पल जिओ Without any #Tear,
Enjoy your day my #Dear
Happy Birthday Shayari Wishes
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हैप्पी बर्थडे!
उम्मीदों के शहर में तेरे हजारों मकान हो
जिधर सी भी लोग गुजरे तेरा ही नाम हो
कुछ यु पड़ जाए मेरी दुआओ का असर
हर मजबूर के लबोँ पर तेरा ही नाम हो
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday My Best Friend
दिल से चाहते हैं कि खुश रहो तुम,
दुआ मांगते हैं जहाँ भी रहो अद्भुत रहो तुम
हर मंजिल तुम्हारी पूरी हो
अपने इरादों के असमान में इंद्रधनुष रहो तुम
Happy Birthday Shayari In hindi
तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ , या दे दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम लिख दूँ तो लगता कम हैं ,
दामन में भर दूँ हर पल खुशियों से तुम्हार
इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ कि
तुम सदा जवान रहो, तुम्हें एक खूबसूरत
पत्नी का साथ मिले, तुम्हारे ढेरों बच्चे पैदा हों
और तुम सब हमेशा उछल उछाल कर खुश रहो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन में रस्ते हमेसा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी रात हो,
जी तरफ आपके कदम पड़े
वहां फूलो की बरसात हो
Rhmat Mile Rub Se.... Janamdin Shayari
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,जन्मदिन बधाई हिंदी
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा , मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की , उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
Happy Birthday Shayari For Friend
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको!!
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
“जन्मदिन की हार्दिक बधाई”
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी ,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
हस्ते रहे आप करोड़ो के बीच,
खिलते रहे लाखो के बीच ,
रोशन रहे आप हज़ारो के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान से बीच...
जन्मदिन की शुभकामनाये
परछाई बनाकर साथ चला है तू ज़िन्दगी की हर घडी में
शुक्र खुदा का है जिसने बनाकर भेजा तुझे मेरी ज़िन्दगी की कड़ी में
happy birthday mere dost
Birthday Wishes Best Friend
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ…
Happy Birthday to you…
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
Happy Birthday shayari in hindi best friend
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..!
हैप्पी वाला बर्थडे…
तेरी उम्र चाँद-सितारों से ज्यादा हो ,
तेरे जन्मदिन पे बहारों वाली मर्यादा हो
हर एक खुशियाँ दुनिया से मैं ले आऊंगा ,
सजेगी महफ़िल ऐसा समां मैं बँधवाउंगा
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday
सजती हरे खुशियों की महफ़िल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतने खुश रो,
की हर ख़ुशी भी आपकी दीवानी रहे।
हार्ट टचिंग बर्थडे शायरी
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी रात हो…
जिस तरफ पड़े आपके कदम –
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो…
Wish you a very very Happy B’day
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना ऊपर से गिराए गए हो;
कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त;
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
Happy Birthday
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा...
किसी की कभी नजर न लगे तुझे,
कभी उदास न हो ये चेहरा प्यारा प्यारा..
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना करे दे आपको,
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं..
लम्हा लम्हा वक्त गुजर जायेगा
कुछ देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दू
वरना बाद में बाजी कोई और मार जायेगा
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का ही का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..
बेस्ट फ्रेंड बर्थडे शायरी इन हिंदी
एक दुआ है कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल जो आज तक खिला ना हो,
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी मिला न हो..
हैप्पी बर्थडे तो यू....
तम्मनाओ से भरी हो ज़िन्दगी,
खाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
Happy Birthday to You
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहो में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथो में हो..
मुस्कान आपके होंठो से कही जाए नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आये नहीं
तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जनम दिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम हैं,
दमन में भर दू हर पल खुशिया मैं तुम्हारे..
ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें
दर पर तेरे आऊँगा हर साल
सिर्फ इतना कर कि
उसको गिले की ना कोई वज़ह दें
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है
हैप्पी वाला बर्थडे भाई पार्टी pending
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
बेस्ट बर्थडे शायरी इन हिंदी
इस Birthday पर आपको
इतना प्यार सम्मान और स्नेह मिले
के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें
और आप सदा मुस्कारते रहे
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
आ तेरी उमर मै लिख दू चाँद सितारो से
तेरा जन्मदिन में मनाऊ फूलो से
बहारो से हर एक खूबसूरती दुनिया से मै ले आऊ
सजाऊ यह महफ़िल मै हर हसीन नज़ारो से
खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं
आई है सुबह वो रोशनी लेके
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके
हैप्पी बर्थडे डिअर फ्रेंड
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे.
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से
चाहत के यह कैसे अफसाने हुए
खुद नज़रों में अपने बेगाने हुए
किसी भी रिश्ते का ख्याल नहीं मुझे
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए
जन्मदिन मुबारक
Funny Happy Birthday Shayari wishes Hindi
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
हस्ते दिलो मे ग़म भी है
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबारक
आ गया आ गया जी भरके
Yummy Cake खाने का दिन आ गया
मेरे सबसे प्यारे दोस्त का Birthday आ गया
God Bless You Happy Birthday
जिस दिन आप ज़मी पर आये
ये आसमाँ भी खूब रोया था
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था
हैप्पी बर्थडे
सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी सुहानी रहे
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे
जन्मदिन मुबारक
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है
नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है
जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन
आपके लिए दुआएं हजार मांगती है
जन्मदिन की शुभकामनाएं
तेरे जैसे Dost दुनिया में होते है Few
छोटे-से मेरे इस दिल में Only है Tu
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ हो Tu
ये भगवान से दुआ है मेरी Only for You
ये Special Message है Just for You
Happy Birthday Once again to yo
सुगंधित हो जीवन तुम्हारा
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा
सूभ दिन ये आए आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक” कहते रहें हर बार
जन्मदिन शायरी हिंदी में
ज़रूर तुमको किसीने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन
खुदा ने जब ज़मीन पर तुमको उतरा होगा
जन्मदिन मुबारक
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए
हैप्पी बर्थडे
New Happy Birthday Shayari In Hindi
बहुत बहुत मुबारक है ये समां
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है
पर ये दोस्त आपका पुराना है
इस दोस्त को भुला न देना कभी क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
ये भी पढ़े :
हमारा ये "Happy Birthday Shayari Hindi", "Birthday Shayari For Friend" और "Happy Birthday Wishes" का कलेक्शन कैसा लगा निचे कमेंट करके बताये और इसे आप दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp और Instagram पर शेयर कर सकते है।