सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेम क्या है what is love ! प्यार की परिभाषा Defination Of love ! सच्चा प्यार


                  What is Love ?

                         प्रेम क्या है ?

राधा कृष्ण का मिलन तो 
बस एक बहाना था, 
दुनिया को प्यार का सही 
मतलब जो समझना था!! 

Radha Krishna meets Was just an excuse, Love of the world Which meant understanding !!

Introduction  परिचय :-


प्रेम क्या है what is love ! प्यार की परिभाषा  Defination Of love ! सच्चा प्यार
Love
             

प्रेम क्या है? 

प्रेम, प्रेम संसार का सबसे पवित्र बंधन हैं पर सच पूछो तो यह बंधन से मुक्ति हैं प्रेम विधता की सबसे सुन्दर कृति है प्रेम एक ऐसा एहसास हैं जिसे ना छुआ जा सकता और ना ही देखा जा सकता प्रेम को केवल महसूस किया जा सकता है जब किसी को प्रेम होता हैं तो उसको सारी दुनिया आनन्दमय लगती हैं आपके आस पास में वृक्ष, सुन्दर पेड़-पौधे, और रंग बिरंगे सुन्दर पुष्प देख रहो हो ना कितना सुन्दर दृश्य दिखाई देता है इसी प्रकार बात जब प्रेम की हो तो मनुष्य किसी के मुख की छवि को स्मरण करता है उसकी आँखें, सुन्दर होठ, बाल और मुख पर सुन्दर सी मुस्कान | क्या सच में यही प्रेम का अस्तिव हैं ? (क्या आप के साथ भी एेसा होता है अगर होता है तो जरूर बताए )नही,यह प्रेम नही, यह उस शरीर का अस्तिव हैं जिसे हमने अपनी आँखों से देखा है स्वीकारा हैं परन्तु प्रेम तो इससे बहुत ही अलग है प्रेम एक एहसास, एक भाव हैं प्रेम उस वायु की तरह जो हमें दिखाई तो नहीं देती किन्तु महसूस होती हैं संसार किसी स्त्री को कुरूप कह सकता है क्योंकि वह उसे अपनी तन की आँखों से देखता है परन्तु संतान उसी माता को संसार में सबसे ज्यादा सुन्दर समझता है क्योंकि वो प्रेम, भाव से जुड़ी हैं तन की आँखों से देखोगे तो प्रेम को कभी नहीं पहचान पाओगे | जैसे राधा भगवान श्रीकृष्ण को पहचान ही नही सकी | इसलिए प्रेम को समझना है तो मन की आँखे खोलिए |

what is love?

Love is the most sacred bond of the world, but to be honest, it is freedom from bondage. Love is the most beautiful work of law. Love is a feeling that cannot be touched or seen, love can only be felt when If someone is in love, then the whole world feels happy, keep looking at trees, beautiful trees, and colorful flowers around you. Remembers the image of his eyes, beautiful lips, hair and a beautiful smile on his face. Is this really the essence of love? (Does this happen to you too, if it happens then you must tell) No, it is not love, it is the existence of the body that we have seen with our own eyes, but love is very different than that, love is a feeling, one Feelings are like the air we do not see but feel that the world can call a woman ugly because she sees it with her eyes, but the child considers the same mother as the most beautiful in the world because that love , Attached to emotion, you will never recognize love if you look with your eyes. Like Radha could not recognize Lord Krishna. Therefore, if you want to understand love, open the eyes of the mind.