सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Gautam Buddha Hindi Whatsapp Status, SMS, Messages, Buddha Purnima Wishes, Buddha Quotes

Gautam Buddha Hindi Whatsapp Status, SMS, Messages, Buddha Purnima Wishes, Buddha Quotes.
  Buddha Hindi Whatsapp Status
Buddha Hindi Whatsapp Status



Lord Gautam Buddha Quotes In Hindi

“मै ये कभी नही देखता की मैंने क्या कर लिया है, मै सिर्फ यही देखता हु की क्या-क्या करना रह गया है।“

“आप वही खोते चले जाते हो जिस से आप चिपके रहते हो।”

“भूतकाल पहले से जा चूका है, भविष्य अभी तक नही आया है, यही एक समय है जिसमे आप अपनी जिंदगी जी सकते हो।“

“सच्चा प्यार समझदारी से ही जन्म लेता है।”

Buddha Quotes on Peace

“हज़ारों खोखले शब्दों से वह एक शब्द बेहतर है जो शांति लाता है।“

“हमारा दिमाग ही हमारे लिए सब कुछ है, जैसे आप सोचोंगे वैसे ही आप बनोंगे।”

“अपने अहंकार को अपने ढीले कपड़ो को तरह पहने।“

“हर सुबह हमारा नया जन्म होता है. इसीलिए आज जो हम करते है वही हमारे लिए मायने रखता है।”

Buddhist Quotes on Love and Relationships

“शुद्धता और अशुद्धता किसी एक पर निर्भर करती है। कोई एक किसी दुसरे को शुद्ध नही कर सकता।“

“खुद को परास्त करना दूसरो को परास्त करने से भी बड़ा काम है।”

“मुश्किलें तब आती है, जब आप ये सोचने लगते हो की आपके पास समय है।“

“यदि आप रही रास्ते पर देख रहे हो तो आपको जरुरत है तो केवल चलने की।”

Buddha Quotes on Happiness

“शांति हमारे अंदर से ही आती है. इसे बाहर धुंडने की कोशिश ना करे।“

“हमें छोड़कर कोई और हमें नहीं बचा सकता, कोई ऐसा कर भी नही सकता और करना भी नही चाहता। हमें खुद ही अपने रास्तो पर चलना होंगा।”

बौद्ध धर्म के संस्थापक, महान धर्म गुरु गौतम बुद्ध जी के महान विचार और उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने अपने महान उपदेश और शिक्षाओं के माध्यम से न सिर्फ लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई बल्कि उन्हें मोक्ष प्राप्ति का रास्ता भी दिखाया।

नेपाल के पास कपिलवस्तु के लुंबिनी गांव में जन्मे महात्मा बुद्ध जी ने संसारिक मोह माया को त्याग कर खुद को पूरी तर प्रभु की भक्ति में समर्पित कर दिया था और परम ज्ञान की प्राप्ति की थी। उनका मानना था कि कोई भी मनुष्य आध्यात्मिकता के बिना नहीं जी सकता है,उनके आत्ममंथन से किए गए ऐसे ही कुछ विचार प्रेरणा देने वाले हैं।

वहीं जो कोई भी बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध जी के विचारों का सच्चाई और ईमानदारी से अनुसरण करता है,वह अपने जीवन में सफलता जरुर हासिल करता है।

Buddha Quotes on Anger

“तुम अपने क्रोध के लिए दण्ड नही पाओंगे, तुम अपने क्रोध द्वारा दण्ड पाओंगे।“

“निश्चित ही बहोत से धार्मिक शब्द आपने पढ़े होंगे, निश्चित ही बहोत से बोले भी होंगे, लेकिन यदि आप उनपर कोई क्रिया नही करोंगे तो कैसे आप उन शब्दों को अच्छा कह सकते हो?”

“एक पल आपका दिन बदल सकता है, एक दिन आपकी जिंदगी बदल सकता है और एक जिंदगी पूरी दुनिया बदल सकती है।“

Buddha Quotes on Death

“आपकी विचारहीन सोच जितनी हानि आपको कोई नही पहोचा सकता।“

“सत्य के मार्ग पर चलते हुए व्यक्ति केवल दो ही गलतिया कर सकता है – या तो पूरा रास्ता तय न करना या फिर शुरुवात ही न करना।”

“मान लीजिये की दुनिया का हर एक इंसान प्रबुद्ध (बुद्धिमान) है लेकिन आप नही। तब वे सभी आपके गुरु होंगे, उनमे से एक-एक आपकी सहायता के लिए उचित काम करेगा।“

Buddha Quotes on Karma

“चाहे आप जितने पवित्र शब्द पढ़ ले या बोल ले, वो आपका क्या भला जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते?”

“चतुराई से जीनव वाले लोगो को मौत से भी डरने की जरुरत नही।”

Buddha Quotes on Life

“यदि हम अकेले फुल के चमत्कार को पूरी तरह देख पाये, तो निश्चित ही हमारा पूरा जीवन बदल जायेंगा।“

“यदि आप किसी और को प्रकाशित करते हो, तो अपने आप आपका रास्ता भी प्रकाशित होते चला जाता है।”

“यदि आपको लगता है की साहित्यिक मार्ग पर कोई आपके साथ नही है, तो अकेले चलते रहिये। अविकसितता की कोई संगती नही होती।“

Gautam Buddha Thought in Hindi

बौद्ध धर्म की नींव रखने वाले गौतम बुद्ध जी का जन्म एक अत्यंत समृद्ध एवं वैभवशाली राजा के महल में सिद्धार्थ के रुप में हुआ था और उनके जन्म के समय ही उनके महान योद्धा और तपस्वी बनने की भविष्यवाणी कर दी गई थी।

जिसके चलते उनके पिता ने उन्हे्ं तपस्वी बनने से रोकने के लिए कई सालों तक उनका बाहरी दुनिया से परिचित नहीं करवाया और अपने राजमहल में ही रखा, लेकिन एक बार अपने पिता से छिपकर गौतम बुद्ध अपने गांव की सैर पर निकल पड़े तभी एक वृद्ध, विकलांग, असहाय और बीमार व्यक्ति को देखकर उनका ह्रदय परिवर्तन हो गया और फिर उन्होंने अपना राजपाठ त्याग कर तपस्वी बनने का प्रण ले लिया और जीवन मरण चक्र से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर की खोज में लग गए और कठोर तपस्या के बाद उन्हें बोध गया (बिहार)में बोधि वक्ष के नीचे परम ज्ञान की प्राप्ति हुई और उन्होंने फिर अपने उपदेशों और शिक्षा के माध्यम से लोगों को दया, करुणा और मानवता का पाठ पढाया।

वहीं महात्मा बुद्ध जी के इन विचारों को सोशल मीडिया साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग सही दिशा में जीवन जी सके एवं सफलता हासिल कर सकें।

Buddha Quotes on Love

“जो कुछ भी गलत हो रहा है, दिमाग के वजह से ही हो रहा है। यदि दिमाग में गलत विचार आते है, तो करने के लिए बचा ही क्या है?”

“ये बेहतर होंगा की आप युद्ध जितने से पहले अपने आप को निर्मित करे। क्यू की तब जो आपकी जीत होंगी, वह आपसे कोई नही छीन पायेंग।”

“अपने अंदर ही देखे, आपको 1000 बुद्ध की कला दिखाई देगी।“

Buddha Vichar

“अतीत पे ध्यान मत दो, भविष्य के बारेमें मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करों।

“जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य डर का न होना ही है।”

“हम अपने विचारो से ही अच्छी तरह ढलते है, हम वही बनते है जो हम सोचते है। जब मन पवित्र होता है तो ख़ुशी परछाई की तरह हमेशा हमारे साथ चलती है।“

Buddha Thoughts in Hindi

“अनुशासनहीन दिमाग जितना अनाज्ञाकारी कोई नही और अनुशासित दिमाग जितना आज्ञाकारी कोई नही।“

“अगर कोई मुश्किल सुलझ सकती है तो क्यों चिंता करते हो? अगर मुश्किल सुलझ नही सकती तो इसका मतलब आप कुछ अच्छा नही कर रहे हो।”

“ख़ुशी पाने का कोई रास्ता नही है. बल्कि खुश रहना ही एक रास्ता है।“

Gautam Buddha Quotes on Love

“घृणा, घृणा करने से कम नही होती, बल्कि प्रेम करने से कम होती है. यही शाश्वत नियम है।“

“एक मोमबत्ती से हजारो मोमबत्तिया जलाई जा सकती है, इस से मोमबत्ती का जीवन कम नही होगा। उसी तरह ख़ुशी भी बाटने से कम नही होती।”

“यहाँ तक की बुद्धिमानी से जीनेवाले को मौत से भी डर नही लगता।“

Gautam Buddha Updesh in Hindi

महात्मा बुद्ध महान करुणामयी और दयावान स्वभाव वाले महान धर्मगुरु, दार्शनिक, वैज्ञानिक और समाज सुधारक थे। उन्होंने बौद्ध शिक्षाओं का जमकर प्रचार प्रसार किया और पूरे जीवन भर अपनी महान शिक्षाओं के माध्यम से  लोगों के कष्टों को दूर करने एवं उन्हें जन्म मरण के चक्र से मुक्ति दिलवाने मे लगे रहे।

उन्होंने लोगों के जीवन जीने के सफल मंत्र बताए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य को सबसे बड़ा उपहार, संतोष को सबसे बड़ा धन और वफादारी को सबसे बड़ा संबंध बताया है। उनके यह महान विचार वाकई व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने वाले साबित हो सकते हैं।

Gautam Buddha Quotes

“तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य।

“एक आदमी सिर्फ और सिर्फ बोलते रहने की वजह से ज्ञानी नही कहलाता, बल्कि वह शांतिपूर्ण, प्यारा और निडर होने की वजह से ज्ञानी कहलाता है।”

Gautama Budha book

“हम जो सोचते हैं, वो बन जाते हैं।”

“जल से ये सीखे – छोटी नदी में ऊँची आवाज़ करना और समंदर की गहराई में शांत रहना।”

Gautama Budha image

“जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।”

“वह लोग जो केवल सलाह देते है वे अपने आस-पास के लोगो को परेशान करते रहते है।”

Lord Buddha suvichar

“क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेकने की नियत से पकडे रहने के समान हैं, इसमें आप ही जलते हैं।”

“पैर तभी पैर महसूस करता है जब वह जमीन को छू लेता है।”

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भक्ति स्टेटस हिंदी में - captions in Hindi | सूविचार हिंदी

भक्ति शायरी  *⛳हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे..🤕,* हम कट्टर हिन्दू हैं साहब💫जब भी लिखेंगे 📝जय श्री राम लिखेंगे..😇🙏🏻!!* *⚜️"किसी की पहचान की जरूरत नहीं हमें,...😇🙏🏻* *⚜️"लोग हमारा चेहरा देखकर💫 ही जय श्री राम बोल देते हैं..😍🚩!!* * *⛳जय श्री राम🙏🏻🚩* *⚜️"माला से 🌸मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मोड़ा ना करो,...😏* *⚜️"बहुत कीमती है (जय श्री राम )का नाम,जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..😇🙏🏻🚩!!* * *जय जय श्री राम🚩* *🌄भोर सुहानी🌄* *रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.!* **जिन्दा रहते हैं संवाद से.!* *महसूस होते हैं संवेदनाओं से.!* **जिए जाते हैं दिल से.!* *मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.!* **और* *बिखर जाते हैं अहंकार से.!* *🙏 मंगलमय प्रभात 🙏* 😘प्यारे कान्हा...!! तुम्हारी 📸तस्वीर            खींची थी मैंने, अब तुम्हारी 📸तस्वीर            खींचती है मुझे...!! 🙏🏼 जय श्रीकृष्णा 🙏🏼 🔔♥️🔱♥️🔔     ॐ     नमः शिवाय     श्री महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन  ...

Motivation shayari photo - in Hindi

 

Motivation shayari photo

 

Facebook Vip Account Stylish Bio || Facebook Stylish Bio 2023

Facebook Vip Account Stylish Bio || Facebook Stylish Bio 2023 Guys if you are looking for a stylish facebook bio or vip facebook account bio you should follow this post to the end because here you will find all the stylish fb bio you can download and paste them into facebook bio. Facebook users usually like to write Stylish bio on their facebook Vip profiles, which is why here we have shared the best Stylish bio collection for Facebook 2023. This All-attractive bio with Stylish style is specially designed for your great demand.  Here you will find many stylish bio to add to your Facebook New Bio. All you have to do is select your favorite bio from here and copy it, then paste it into the Fancy facebook bio sectio Friends, you have got many Facebook vip stylish bio here. If you want to make the vip bio more stylish then for this you can use Stylish font generator and change the text of bio to stylish fornt. ╔🔵╗◢◣╔🟣╗ ❤️🧡🖤💙💜🤎 ╚🟢╝◥◤╚🔴╝ ♦️🖤♦️ ♦️🖤♦️ 🌹 ♦️🖤♦️ ♦️🖤♦️ ╔🔵╗◢◣╔🟣╗...