सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस शायरी मैसेज हिन्दी में - happy karwa choth ki hardik subhkamnay status shayari wishing sms in hindi -shubhkamnayestatus

~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस शायरी मैसेज हिन्दी में 

1.आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

2.करवा चौथ का त्यौहार लायें खुशियों का बहार,
हर सुहागिन के दिल में ये अरमान,
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान,
पिया के लिए ही व्रत हैं वह करती,
उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भारती,
पिया की दीर्घायु के लिए करती है वो दुआएं,
भूखी-प्यासी रहती हैं वो, बस पिया का प्यार चाहें.
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस 


3.उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


4.करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

5.अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं मैसेज हिन्दी में 

6.हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


7.करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



8.जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


9.आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

करवा चौथ पर पत्नी के लिए शायरी मैसेज  हिन्दी में 

10.आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं ,
कब तूँ आएगा पिया ,
अपने हाथों से पानी पिलाकर ,
कब गले लगाएगा पिया तू 
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


11.सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!..
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


12.दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल ,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार ,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार ,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


13.पूरा दिन है आज हमारा उपवास , पति आये जल्दी यही है आस ,
ना तोडना हमारी ये आस , क्योंकि आज है करवा चौथ ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


14.यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार…
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार….
ऐसी प्रिया को,
है सम्मान का, प्यार का अधिकार |।।
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


15.फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे वाट्सैप चलाना आता है….
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है…
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~

16.सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


17.खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है….
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



करवा चौथ पर पति के लिए शायरी स्टेटस 

18.आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


19.उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


20.अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


21.जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं बेस्ट मैसेज 



22.आया आज ये करवे का पावन त्योंहार
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार
जब तक न निकले चाँद तू रातों में
ओ जानम तू बसा है साँसों में
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


23.लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


24.आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



25.सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


26.करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


27.सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


28.अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


29.दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


30.चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं मैसेज हिन्दी में

31.आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


32.करवा चौथ का दिन हैं
तुम्हारी यादों से भरे है हम
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे है हम
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


33.करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~


34.जब तक न देखे चहेरा आप का
न सफल हो यह त्यौहार हमारा
आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा
जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~



करवा चौथ पर fanny status shayari wishing sms in hindi 

35.एक चाँद दिखा था जो पता नहीँ कितने बकरों की जान ले गया
(बकरी-ईद) !

और


एक चाँद कुछ दिनो बाद दिखेगा वो ना जाने कितने बकरों की उम्र लम्बी कर जायेगा !!!

(करवाचौथ )
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~








~करवा चौथ पर कथा~

प्राचीन काल में एक ब्राह्मण था. उसके चार लड़के और एक गुणवती लड़की थी. एक बार लड़की मायके में थी, तब करवा चौथ का व्रत पड़ा. ब्राह्मण की पुत्री ने व्रत को विधिपूर्वक करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत किया. 
इस बात से उसके चारों भाई परेशान थे कि बहन को प्यास लगी होगी, भूख लगी होगी, पर बहन चंद्रोदय के बाद ही जल ग्रहण करेगी. भाइयों से रहा नहीं गया, उन्होंने शाम होते ही बहन को बनावटी चंद्रोदय दिखा दिया.  एक भाई पीपल के पेड़ पर छलनी लेकर चढ़ गया और दीपक जलाकर छलनी से रोशनी उत्पन्न कर दी. तभी दूसरे भाई ने नीचे से बहन को आवाज दी- देखो बहन, चंद्रमा निकल आया है, पूजन कर भोजन ग्रहण करो.
बहन ने चांद का अर्घ्य देकर भोजन ग्रहण कर लिया. भोजन ग्रहण करते ही उसके पति की मृत्यु की खबर आ गई और इस बात को सुनकर वह दुखी हो विलाप करने लगी, तभी वहां से रानी इंद्राणी निकल रही थीं. उनसे उसका दुख न देखा गया. 
ब्राह्मण कन्या ने उनके पैर पकड़ लिए और अपने दुख का कारण पूछा, तब इंद्राणी ने बताया- तूने बिना चंद्र दर्शन करवा चौथ का व्रत तोड़ दिया इसलिए यह कष्ट मिला. अब तुम वर्ष भर की चौथ का व्रत नियमपूर्वक करना तो तेरा पति जीवित हो जाएगा. उसने इंद्राणी के कहे अनुसार चौथ व्रत किया तो पुनः सौभाग्यवती हो गई. इसलिए प्रत्येक स्त्री को अपने पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत करना चाहिए.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भक्ति स्टेटस हिंदी में - captions in Hindi | सूविचार हिंदी

भक्ति शायरी  *⛳हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे..🤕,* हम कट्टर हिन्दू हैं साहब💫जब भी लिखेंगे 📝जय श्री राम लिखेंगे..😇🙏🏻!!* *⚜️"किसी की पहचान की जरूरत नहीं हमें,...😇🙏🏻* *⚜️"लोग हमारा चेहरा देखकर💫 ही जय श्री राम बोल देते हैं..😍🚩!!* * *⛳जय श्री राम🙏🏻🚩* *⚜️"माला से 🌸मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मोड़ा ना करो,...😏* *⚜️"बहुत कीमती है (जय श्री राम )का नाम,जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..😇🙏🏻🚩!!* * *जय जय श्री राम🚩* *🌄भोर सुहानी🌄* *रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.!* **जिन्दा रहते हैं संवाद से.!* *महसूस होते हैं संवेदनाओं से.!* **जिए जाते हैं दिल से.!* *मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.!* **और* *बिखर जाते हैं अहंकार से.!* *🙏 मंगलमय प्रभात 🙏* 😘प्यारे कान्हा...!! तुम्हारी 📸तस्वीर            खींची थी मैंने, अब तुम्हारी 📸तस्वीर            खींचती है मुझे...!! 🙏🏼 जय श्रीकृष्णा 🙏🏼 🔔♥️🔱♥️🔔     ॐ     नमः शिवाय     श्री महाकाल भस्मारती श्रृंगार दर्शन  ...

Motivation shayari photo - in Hindi

 

Motivation shayari photo

 

Facebook Vip Account Stylish Bio || Facebook Stylish Bio 2023

Facebook Vip Account Stylish Bio || Facebook Stylish Bio 2023 Guys if you are looking for a stylish facebook bio or vip facebook account bio you should follow this post to the end because here you will find all the stylish fb bio you can download and paste them into facebook bio. Facebook users usually like to write Stylish bio on their facebook Vip profiles, which is why here we have shared the best Stylish bio collection for Facebook 2023. This All-attractive bio with Stylish style is specially designed for your great demand.  Here you will find many stylish bio to add to your Facebook New Bio. All you have to do is select your favorite bio from here and copy it, then paste it into the Fancy facebook bio sectio Friends, you have got many Facebook vip stylish bio here. If you want to make the vip bio more stylish then for this you can use Stylish font generator and change the text of bio to stylish fornt. ╔🔵╗◢◣╔🟣╗ ❤️🧡🖤💙💜🤎 ╚🟢╝◥◤╚🔴╝ ♦️🖤♦️ ♦️🖤♦️ 🌹 ♦️🖤♦️ ♦️🖤♦️ ╔🔵╗◢◣╔🟣╗...